हां जब पढ़े-लिखे लोग ही जाहीलो सी बहस करें
फिर अच्छे हैं वो लोग जो पढ़े लिखो से बहस करें-
Mob.6355367313
Don't Give Up,
Just Learn To Let Go
Is The Best Medicine
For A Happy Life-
अमीरी और गरीबी की खूबसूरती देखकर हमसफर कभी मत चुन्ना
अच्छी तरबीयत और अच्छा किरदार देख कर जिंदगी का साथ देना-
तुमसे तुम्हारे करीबी लोग अगर दूर होने लगे तो कभी मायूस मत होना
वो अच्छे लोगों को करके दूर बहुत अच्छे लोगों को करीब कर देता है-
खुद के दिल से भी तनहा हार जाओ ए जाने जिगर
हां मगर कभी खुद को सहारों का आदि न होने देना-
Simple
Hey Your Love Onced Doesn't Trust You,
You Don't Have To Prove It Even Once.-
ٱلسَّلَامُ عَلَيْكُمْ
اللَّهُ أَكْبَرُ اللَّهُ أَكْبَرُ لَا إلَهَ إلَّا اللَّهُ
وَاَللَّهُ أَكْبَرُ اللَّهُ أَكْبَرُ وَلِلَّهِ الْحَمْد
تقبل الله منا ومنكم
🌹عيد مبارك🌹
Eid-ul-fitr Mubarak To The Ummah
And Khair Mubarak To The PALESTINE
You Are Always In Our Hearts,
And We Will Continue To Pray For
your peace and justice-
जो कभी हम पर लगाते थे इल्जाम वही सारे लोग करते हुए जुल्म नजर आए
जो कभी भोले भाले होने का करते थे ढोंग वही सारे लोग जालिम नजर आए
हां सुनो चाहे जितने नापाक इरादों में लाख छुपा लो अपनी साजिशों को तुम
हम देते रहेंगे मोहब्बत का पैगाम चाहे जो हमारे इजहार पै करते नफरत नजर आए
-
तुम औरत हो मुझसे रूठना तुम पर सजता है
मैं मर्द हूं मेरा तुम्हें मनाना मुझ पर सजता है-
दिल भी अगर किसी को दिया हो तो भूल जाना चाहिए
दी हुई चीजें याद करोगे तो यकीनन खुद को बेचैन रखोगे
-