दत्ता पगार   (Datta Pagar)
247 Followers · 14 Following

read more
Joined 13 February 2019


read more
Joined 13 February 2019
2 OCT 2022 AT 9:27

रोया था मन कल शाम को
फिर भी मैं ठीक हू
आजमा रही जिंदगी थाह उम्र
फिर भी मैं ठीक हू
किनारे से बहुत दूर आ गया है
फिर भी ये जिंदगी मैं ठीक हू

-


26 JUL 2021 AT 19:03

ताह उम्र खुश रहना ।
तो इंसान पैसो के ।
पीछे थोड़ी भागता ।

-


25 APR 2021 AT 19:44

स्वप्न प्रत्येकाचे असता
फक्त
स्वप्नाची पूर्तता झाली पाहिजे माझ्या मित्राची

-


10 FEB 2021 AT 21:02

आरजू तेरी
तुम वक्त की बात करते हो
हमने कल भी तुम्हें दिया हैं
ये जिंदगी का

-


10 FEB 2021 AT 20:59

ये जिंदगी
रास्ते खुद बनाएंगे हम

-


10 FEB 2021 AT 20:56

कुछ रिश्ते बे मतलब होते हैं
अपने जिंदगी से प्यार करते रहीये

-


30 DEC 2020 AT 18:42

दर्द भरी परछाई के साथ हैं
नींद तो आम बात हैं
हमने अकेले रास्ता काटा हैं

-


11 DEC 2020 AT 5:53

रूठे रूठे ही सही गमो का इजहार करते
छुप-छुपकर तो सही पर किसी रहा पर तो मिलते
अनजान तो अनजान ही सही पर हमे देखकर मुस्कुरा देते

-


8 DEC 2020 AT 18:19

उस दरिया में भेजना हैं
दिया हात में लेकर
समुंदर किनारे दौड़ाना है

-


7 DEC 2020 AT 17:13

तो जज्बात क्यो नहीं
अगर जज्बात बदल सकते है
तो इंसान क्यों नहीं

-


Fetching दत्ता पगार Quotes