Dr. Sαυrαвн Srιvαѕтαvα   (sᏒs🚀)
5.3k Followers · 995 Following

read more
Joined 17 July 2018


read more
Joined 17 July 2018

टूटेंगे कभी हम तो
जुड़ न पाएंगे
कच्चे धागों से बंधे
गिरहों में उलझ जाएंगे....!!

तुम ज़हने सैलाब को
बचाये रखना
ये जो टूटा तो, हम
अश्कों में बह जाएंगे ....!!

मायूसियां किस क़दर
छाई, रंगे महफ़िल में
जले न हम तो
अंधेरे छा जाएंगे ......!!

-



The Right and the Left(Wrong)

I am slow, deep, and thorough
I am sloppy
Then
What should I do
If someone constantly tells me
"You could be more efficient"?

Those who are efficient Machines
Never understand
The joy of being not so efficient
But have fun in what you do!

-



तेरे ख़याल में हम बेख़याल हो गए
नज़र में दुनियां की इक सवाल हो गए
टूटा भ्रम ये भी चलो अच्छा ही हुआ
अपने ही मकां की सूनी दीवाल हो गए

-



नफ़रत के बाज़ार में
मानुष सब अंजान हो गए
बूंद बूंद को तरसे है मन
रिश्ते रेगिस्तान हो गए ...!

जाने कितनी यादें दफ़न है
दिल सारे श्मशान हो गए
हिलती डुलती उम्मीदें पर
घर सारे वीरान हो गए ....!

न साथी न साथ कारवां
रस्ते अब सुनसान हो गए
पलकों की चिलमन पे देखो
आंसू मेहरबान हो गए ....!

ना गिला ना कोई शिकवा
मौन सभी अरमान हो गए
हाथ उठाकर किससे मांगे
दैरो हरम बेजान हो गए ...!!

-



ज़िन्दगी चँद लम्हों की दास्ताँ है
फिर भी कभी ज़मीं कभी आसमाँ है...!!

-



वक़्त है अभी बाक़ी
वक़्त के सागर से हम
क़तरे चंद उधार ले लें
भिगो के अपने तन मन को
हम तिश्नगी संवार लें

उगता सूरज ढल जाएगा
दिन भी थक के सो जायेगा
किरणों के चंद सपनों को
हम नयनों में उतार लें

वक़्त है अभी बाक़ी
वक़्त के सागर से हम
क़तरे चंद उधार ले लें

जीवन आनी जानी है
चंद लम्हों की कहानी है
व्यथाओं के मोती चुन चुन
अश्कों को संवार लें।

-



Into the depths of the universe inside my head,
An unfamiliar melody echoed, I never once heard.
The song of the life, I've yet to live...
Says there's so much more of me to give.

As end of time for me becomes imminent.
Some reflections drowned my sentiment.
To flip the script may sound absurd...
To change the course, can't find the road.

Dreading the predictability of what we already know,
blindfolded us from what this spinning world can show...
Squeezing more out of life is challenging.
Game-changing difference we have been longing.

Now that you heard the calling that resonates your choice,
Everything else in the background becomes a noise.
Go and put some work behind those prayers
God's plan for you must be hidden in layers…!!

-



मीठा सा दर्द जब हद से गुज़रता है तो चीख लिख देता हूँ,
सफ़र के उतार चढ़ाव को मैं सीख लिख देता हूँ ।

टूटकर बिखरना मेरी फ़ितरत में शामिल नहीं है,
ज़ुल्म ए कहर को मौत की तरकीब लिख देता हूँ ।

क़फ़स कनक का हो तो भी कभी सुकून नहीं देता,
यही सच है आगे बस अपना नसीब लिख देता हूँ ।

उपहारों का आदान-प्रदान बराबरी वालों में होता है,
दौलतमंदो की सौग़ातों को अक्सर भीख लिख देता हूँ ।

गुड़ के बारे में जब कभी नात रिश्तेदार पूछते हैं,
हमारे यहाँ पैदा होती नहीं अब ईख लिख देता हूँ।।

-



वो सुख़नवर, बारिश को सुहानी कहता है
मेरे उजड़े हुए घरौंदे को, कहानी कहता है
बह गया मेरा वजूद भी, जलजले के साथ
भीगे तन को वो प्रेम की निशानी कहता है…!!

-



यूँही गुज़र जाता है ये वक़्त
वो लम्हात नहीं मिलते
रहती अनकही बातें
पर निशां नहीं मिलते..।

मैं रहता हूँ सुलगता,
बरसता आंख से पानी
तेरी बज़्म में क्यूँ यार
नहीं अल्फ़ाज़ भी चलते…!

दुआएं मांगता हूँ मैं
उन रोशन सितारों से
कैसी तम की है, ये रात
कहीं पे ख़्वाब नहीं मिलते...!!

-


Fetching Dr. Sαυrαвн Srιvαѕтαvα Quotes