Dr. Dharmesh Motwani   (धर्मेश)
262 Followers · 79 Following

Banker, Academician and Poet
Udaipur, Rajasthan
Joined 6 June 2017


Banker, Academician and Poet
Udaipur, Rajasthan
Joined 6 June 2017
21 MAR AT 20:46

जो इंसान दिल को भा जाए उसके लिए
हम समंदर की गहराई भी नाप लेंगे,🤗
जो बंदा अच्छा ना लगे इस दिल को
उस से तो हर एक बूंद का हिसाब लेंगे😉

-


21 MAR AT 8:29

लोग कहते हैं तहज़ीब छोड़ दो
अब इसका कोई कदरदान नहीं बचा,
पर जवाब क्या दूं उस परवरदिगार को
जिसने मुझे इस सिफ़त के साथ रचा।

*तहजीब - शिष्टता
परवरदिगार - ईश्वर
सिफ़त - गुण

-


24 FEB AT 10:37

जहां राजनीति, शिक्षा और प्रतिभा पर भारी है,
वहां नियमावली हमेशा हरे नोटों से हारी है।

#IAS v/s Minister

-


23 FEB AT 7:56

ये वक़्त है बाबूजी.......
पल में इसका रंग बदल जाता है........😉
तुम हसीन किस्से का इंतज़ार करते हो.......😎
ये दर्दभरी कहानी सुना जाता है........🤣🤣

-


20 FEB AT 22:56

इंतज़ार की इंतेहा का आलम कुछ ऐसा है कि,
गर पत्ता भी खड़के तो तूफ़ान का एहसास होता है।

-


15 FEB AT 22:50


जहां आपकी खामोशी भी पढ़ ली जाए,
वहाँ मुखर हो जाना दुनियादारी है,
जहाँ बार बार आपके शब्दों को नजरअंदाज किया जाए
वहाँ मौन हो जाना ही समझदारी है।

-


8 JAN AT 20:41

संघर्षो की अति का यह आलम है कि
अब आत्मविश्वास भी डगमगाने लगा है,
कितना ही कोशिश कर लो मन को समझाने की
पर अब यह भी संघर्षों से घबराने लगा है।

-


4 DEC 2023 AT 22:13

चाह नही मुझे ऐसी सरकार की
जो सिर्फ मुफ्त में रेवड़ियां बांटे,
चाह नही ऐसे मुख्यमंत्री की
जो हाई कमान की उंगलियों पर नाचे,

लाये हो बहुमत तो इसकी कीमत समझो
सिर्फ कद नहीं विधयाक के ज्ञान को परखो
बनाओ तुम अद्वितीय और अद्भुत मंत्रिमंडल
और राजस्थान के विकास को एक नई गति दो।

-


1 DEC 2023 AT 8:50

वो मेरी पहली priority
मैं उसका alternative option,
अब frequency match करे कैसे
जब मिलता ही नहीं उसका मुझसे मन।

-


10 OCT 2023 AT 20:38

हम उनके दर तक जाकर भी
भीतर जाने की हिम्मत न जुटा सके,
वो हमें बाहर खड़ा जानकर भी
मिलने हमसे बाहर ना आ सके,
ना जाने ये कोई झिझक थी
या था कोई झूठा अहंकार,
बिना किसी जायज़ कारण के भी
ना कर सके एक दूजे का दीदार।

-


Fetching Dr. Dharmesh Motwani Quotes