अपनी मन की किताब
उसी के सामने खोले जो पढ़ने के बाद
आपको समझ सके..!-
time for everything😊❤️
#Harey_krishna♥️
#Radhekrishna ♥️…
#L... read more
कौन याद रखेगा हमें
इस दौर ए खुदगर्जी में
हालत ऐसी है की
लोगो को खुदा याद नहीं-
जेव्हा तुमचा उद्देश शुभ असेल
तेव्हा तुमचा मार्गही शुभ असेल.आणि
जर तुमचे उद्देश अशुभ असेल तर
तुमचा मार्गही अशुभ असेल.
-
एक परवाह ही बताती हैं की
ख़याल कितना हैं वरना रिश्तों में कोई
तराजू नही होता
मंजिलों से भी गुमराह कर देते हैं कुछ
लोग हर किसी से रास्ता पूछना
अच्छा नहीं होता-
खुशी नहीं हम तो गम चाहते हैं
खुशी तो उसे मिले जिसे
हम चाहते हैं।💕
-
स्वतःला बदलण्याची मानसिकता ठेवली
तर सभोवताली चांगले बदलही
अगदी सहज घडतात...🥰-
अंत में...
हम दोनों अजनबी थे
जो एक दूसरे के बारे में
सबकुछ जानते थे-
रूप भी अजीब सी चीज है,
सुंदर है तो दुनिया सताती है,
ना हो तो शीशा।-
अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि गर्व कीजिये,
क्योंकि मोमबत्ती की याद तभी आती है
जब अंधकार होता है-
प्रेम और पसंद"
दोनों में क्या अंतर है..?
अगर तुम एक फूल को पसंद करते हो
तो तुम उस फूल को अपने पास रखना चाहोगे" ।
लेकिन अगर तुम उस फूल से प्रेम करते हो तो तुम उसे तोड़ने के बजाय रोज उसमें
पानी डालोगे ताकि फूल मुरझाने न पाएं"
जिसने इस रहस्य को समझ लिया
उसने पूरी जिंदगी को समझ लिया-