"बातें" जो कही नहीं गईं   (एक टूटी कलम !)
516 Followers · 597 Following

read more
Joined 16 August 2017


read more
Joined 16 August 2017

Dear friends,

trevel was very good with u all, many bcm frnds, many bcm inspiration I always miss u all.
and all tyming issues n for seeing futuristic societal norms I hv to Stop here.
don't wry there is nothing abt depressed thaughts or any personal matter. m stopping bcos of timing n future plans.
so its my last post for u all. yesterday this account ll be deleted.
एक और बेहतरीन पहचान कि तलाश में, आपकी दुआ और साथ के साथ नई मंजिल की तरफ कदम चल पड़े है।
बस आखिरी दो शब्द आप सभी के लिए..

"दाम ऊँचे हो सकते है ख्वाइशों के,
मगर खुशियां हरगिज़ महंगी नही होती.."

अलविदा

-



"बेनाम सा ये 'दर्द' ठहर क्यूँ नही जाता..
जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नही जाता"

-



बदन तो ख़ुश है कि उस पर रेशमी कपड़े हैं
मगर ज़मीर चीख़ रहा है कि बिक गया हूँ मैं...

-



तम लपेट छाव का लशकर,
उन्मुक्त भाव अंधेरा हो,
कोपल फूटी पेड़ों की,
फुहार जैसे सावन गहरा हो,
रचित उज्ज्वल निकम सलोना
अंखिया जैसे मृगनयनी,
जो अधर खिले कोमल तेरे,
चांद से जैसे सवेरा हो।।

-



बडी खामोशी से भेजा था गुलाब उसको..
पर खुशबू ने शहर भर में तमाशा कर दिया....

-



वो खुश होता है तो मैं भी खुश होता हूं,
मैं आईना हूं कोई इंसान नहीं...

-



"रंग ख़ुश्बू और मौसम का बहाना हो गया
अपनी ही तस्वीर में चेहरा पुराना हो गया"

-



उसकी फ़ितरत में नहीं, रुक के कोई बात सुने,
वक्त आवाज़ है, आवाज़ को आवाज़ न दो...

-



"Online Classes"
a teacher deserve respect....


read captions

-



...and in the end, the love u take is equal to the love u make...

-


Fetching "बातें" जो कही नहीं गईं Quotes