मन में उलझनों का साया है
क्या अजीब मन की माया है
ख्यालो में भटकता ये दिल अटक गया है
ख्याल भी कुछ कम उलझे नहीं
बल्कि इन पर भी पिछली यादों की धूल जमा है
कुछ नए ख्वाबो की चमक आंखो में और कुछ पुराने ख्यालो की याद भरा डर।
एक कशमकश ये भी कि समय तो अपने लिए भी नहीं फिर उलझनो का मेला क्यूं मुझे रोक रहा है
यादो का साया क्यूं मुझे घेर रहा है
इन सवाल के जवाब तो छोडो़, ये सवाल भी समय कहाँ से ले रहे हैं मेरा-
वैसे तो अपने इस अस्त व्यस्त जीवन में खुद के बारे में सोचने का समय भी कम मिलता है
पर अगर कभी चन्द लम्हों के सफर में कुछ गानो के बोल ऐसे सुन लू जो उदासी लिए बैठे हैं और घबराए मन उथल पुथल करते हो , बजाय सफर के उन खुले पलों को जीने के
तो दिल में ख्याल सवाल ले कर आता है 'क्यूँ अभी ही क्यूँ'
तब उस सवाल के जवाब पाने की कोशिश में फिर एक सवाल घर करता है मन में 'समय बीत जाता है पर बुरी यादों का धुंधलापन फिका क्यूँ नहीं पड़ता'-
पुरानी यादों के वो सूखे पत्ते अभी झड़े तो नहीं हैं
और ना ही नये पत्तो ने दस्तक दी है
पर उन सूखे पत्तों को एक टक देख कर मुंह फेर लिया करती हूँ मैं।
क्योंकि उनके सूखे हरे रंग वो याद दिलाते हैं जो मन के सुकूं को उलझनों में डालते है
लेकिन होते हैं कुछ दिन और पल ऐसे जो कहीं न कहीं जोड़े रखते हैं उन पत्तो को पेड़ से
पर पेड़ इतना सुलझ गया है खुद में ही कि सूखे और नये पत्तो में उलझता ही नहीं
और पसन्द है मुझे बिन पत्तियों का सिर्फ़ डाल वाला पेड़ भी।-
खाली नहीं, बहुत खाली मन ले के चल रही हूँ
जब था भारी सा मन तब emotions थे हजार तरह के
खाली मन की बात ही कुछ और है
इसमें ना कोई जरूरी है, ना कोई उम्मीद
बस सिर्फ मैं हूँ और मैं हूँ और मैं-
I've moved on
To be pretend may be...
But the truth is I'm ALMOST move on
In the word "Almost"
Involving a lot of free emotions and bounded emotions
Bounded in which only memories exist
At some point I'm most free spirit and sometimes may be or may be not I'm still stick to those some illusionoptic happy moments like castle in the air
And some insufferable moments
Whether I've just messed up soul.-
While I'm near to giggling, a glimpse of that moment popped up in my head when a anxious over thinking and teary eyes waked me up in sleepless nights...
And this time I just feel more happy to see a growing soul..
I'm growing✨process is not linear anyway!
Sometimes I'm a happiest soul and sometimes I'm carrying a heavy heart but atleast now I'm adding the word "sometimes"
I'm my own peace now☮️-
गम की बर्फ़ पिघलने में वक्त लगता है ,
बस थोड़ा वक्त और लगेगा
उन टूटते पलों और पलों में बिखरते तुम
और जब पलों को याद भी करना भूल जाओगे
उस पल में खुशी की धूप में इस तरह निखरोगे
जैसे छावं में भी सूरज की चमक-
Seeking to the ocean
Where sky meets the ocean
You're not alone but with
Cold wind,
It touches your naked feet as well your soul
Peace within you
Free your soul
Kiss the space between you,
and ocean like you kiss the nothingness-
मैंने देखा है खुद की भीगी
पल्कों को
जो ना रात देखती है, ना शाम और ना सूरज उगने
से पहले की सुबह की चमक।
बस भिगोकर नम बना देती हैं आंखें
मैंने सुना है खुद की सिसकती
सांसों को
जो हर सांस के बाद अगले पल घुटन की वो बंदिशें
बस ठहराव ला देती है विचारों में।-
After four years, finally she decided to move on and she did...
Life goes on...
Later on
After sometime she finds someone whom she can trust, she can love and most importantly she could be happy (actually he finds her)
Life goes on...
In those days, she was like a blooming flowers having a peaceful soul...
Happiness is all around her
Again later on
Her happiness leave her side,she tried to save them but maybe that was too beyond her control
She'd already broke her heart but from this she is afraid to be even loved
And life goes on...-