Chandrabhanu Rohankumar   (r.k)
31 Followers · 19 Following

Joined 5 July 2017


Joined 5 July 2017
25 DEC 2020 AT 7:14

ना किसी ने उम्मीद जताई,
ना ज़माने ने कुछ सवालात किये,
बस एक मुजरिम की तरह,
गुन्हेगार तरह दिए.

-


27 NOV 2020 AT 16:30

में कम्भक्त था,
जो इस ज़माने पर भरोसा करता गया,
ना किसिने पूछा,
ना में ने बोला,
अपने दर्द को,
अलफ़ाज़ में बयां कर न सका,
साम्हें कटति गयी,
और में उसी दर्द में डूबता गया.

-


27 NOV 2020 AT 16:19

कोई समझा नहीं,
और में खुदको समझाता रह गया.

-


27 NOV 2020 AT 16:17

ज़माने से लड़ते लड़ते थक चूका हूँ में,
एक तमाशा बन चूका हूँ बाजार-इ- ज़िन्दगी में.

-


27 NOV 2020 AT 0:34

गलत था वह!
नालायक था वह!
झूठा था वह!
पर एक इंसान भी तोह था वह,
दिल का बच्चा भी तोह था वह,
कुछ उम्मीद भी थे उसके,
कुछ अनकही बातें भी थे उसके,
थक चूका था वह,
बिन बोले ही चला गया वह,
आखरी में मर गया वह!

-


27 NOV 2020 AT 0:25

जिंदगी और मौत के बीच बस एक सड़क है,
एक तरफ ज़िन्दगी ने ठोकर मारी,
दूसरी तरफ मौत ने गले लगाने बुलाया.

-


16 NOV 2020 AT 11:44

~ Closed Window?
Or a Locked Window!
You know the difference. ~

-


5 SEP 2020 AT 11:30



Teacher & Student are like "Complimentary goods",
Which go hand in hand,
With no "Substitution",
We go in "Fixed proportion".

Teacher,
a leading firm of "Oligopoly",
mere using a " Dominant price strategy ",
To uphold the followers " Super normal profit" Totality.

Teacher,
a "Convex better set",
Moulding us into a "Quasi concave" Cadet,
making our "Convex Optimal Goal utility bundle" to Onset.

Teacher,
a white noise error term,
Differencing our "lags" from our "Present norm",
Thus giving us a " Stationary form".


~Chandrabhanu Rohankumar

-


25 AUG 2020 AT 23:08

"The leader you are following in your collusive oligopoly group is setting the price much below your cost which you can never cover. "

-


20 AUG 2020 AT 3:28


क़र्ज़ का महल्ला बड़ा था,
हमने पत्थर मार के शीशे की ख्वाइशों को तोड़ दिए.

-


Fetching Chandrabhanu Rohankumar Quotes