ठीक नहीं मुस्कुरा के वादे करना , फिर मुकर जाना
वादों पर जान देते थे लोग ,हमे याद है वो ज़माना ||
-
जब कोई किसी को खोता है
तो क्यूँ ऐसा होता है?
लगता है के सारी दुनिया
कुछ और नही , बस धोखा है।।
जब कोई किसी को खोता है
तो क्यूँ ऐसा होता है?
और सब आगे बढ़ जाते है
अपना वक़्त वही पर रोता है।।
जब कोई किसी को खोता है
तो क्यूँ ऐसा होता है?
दोस्त याराने सब अच्छे हैं, पर
बस दर्द है अपना होता है।।
जब कोई किसी को खोता है
तो क्यूँ ऐसा होता है?
ज़िन्दगी वापस तो चल पड़ती है
ज़िन्दगी म वैसा कोई न होता है।।-
तुम मेरे पास आये थे जाने के लिए
में अपने ख्वाब सुना रही हूँ, तुम्हें हंसाने के लिए।।-
मशवरा सब को दिया ,
एक राय खुद न मानी ;
सफ़र में गुज़ार लिए दिन ,
अब किस्सो में बीतेगी ज़िदगानी ||
-
काश ऐसी कोई बात हो..
वो चाँदनी वाली रात हो..
में भी खामोश रहू तू भी खामोश हो
फिर एक बार निगाहों से बात हो|
लांघ दुनिया की हदें..,
खुले चांद के तले एक मुठ्ठी अपना आसमान हो।-
No one
Literally no one ..
My mind:- if there is water melon why not earth melon , firemelon , skymelon or human melon..-
When I was a child, I was afraid of ghosts.
As I grew up, I realised that people are more scary-
ठंडी हवा के झोंके को अपने चेहरे पर आने दो
जो बीत रहा है उसे बीत जाने दो।-