किया क्या है ऐसा जो वो सोचना बाकी है अभी
-
*जो कदर नहीं करते उनके लिये लोग रोते हैं...*
*और जो हर किसी की कदर करते हैं लोग उन्हें अक्सर रुलाते हैं...!*-
लोग मुझसे पूछते हैं, तुम कुछ बदल से गये हो....
अब बताओ टूटे हुए पत्ते, अब रंग भी ना बदले क्या...-
आईने के सामने खुद से ही माफी माँग लि
मैने
अक्सर अपना ही दिल दुखाया है मैने औरों को खुश करते हुए-
When it's dark you always search for light
Whenever it's hard you always search for easy
When it's pain you always search for pleasure
When it's wrong
Very few always go in search for right-
अरे यारों एक बात बोलू जब दर्द हद से गुजर जाता है तब इंसान रोता नहीं है बस खामोश हो जाता है
-
अंदर कोई झाँके तो टुकड़ों में मिलूंगा,
ये हँसता हुआ चेहरा तो दिखाने के लिए है-
है मेरे पास जखीरा शब्दों का
एक एक संवाद में तुम्हे इश्क होगा मुझसे .....-
इंसान नहीं बोलता, उसके दिन बोलते हैं...
जब दिन नहीं बोलते तो, इंसान लाख बोले उसकी कोई नहीं सुनता...-