Bhanupriya Raikwar  
339 Followers · 34 Following

Follow on Instagram @sukoon_ki_raah

mail-sukoonkiraah@gamil.com
Joined 13 March 2019


Follow on Instagram @sukoon_ki_raah

mail-sukoonkiraah@gamil.com
Joined 13 March 2019
19 NOV 2024 AT 19:28

चलो, कुछ बातें शुरू करते है फिर से ।

-


18 NOV 2024 AT 2:20

दोस्त, और दोस्ती अब कोई निभाना नहीं जानता।

-


16 NOV 2024 AT 21:14

जान, चलो अब मान भी जाओ ❤️

-


16 NOV 2024 AT 11:27

अब हर सुबह तुम्हीं से शुरू होती है

-


15 NOV 2024 AT 23:51

जब सोचा मैंने,
तो तुम्हें सोचा मैंने।

-


14 NOV 2024 AT 13:23

तूने मुझे पहचाना नहीं,
जाना मैं कोई अनजाना नहीं ।

-


12 NOV 2024 AT 14:50

चलो, छोड़ो ये कहते कहते….
कही एक दिन तुम्हें ही ना छोड़ दूँ।

-


11 NOV 2024 AT 22:34

ये शाम ….! हायय्य
ये शाम कितनी सारी बातें बताती है
तुम्हारे साथ ये शाम बिताना, और दो प्याली चाय पीना
बहुत ख़ास तो नहीं लेकिन मेरे दिल के बहुत पास है…!
ये शाम ये समय बस यहीं थम जाए
मुझे अच्छा लगता है, तुम्हें अपना कहना तुम्हारा बन जाना
और तुम्हें अपना बना लेना।
बस अपना बना लेना…!
एक दोस्त जो सिर्फ़ मेरा है ..!
एक साथ जो सिर्फ़ मेरा है ..!
एक हमसफ़र जो सिर्फ़ मेरा है ..!
एक एक करके हमें हम बन जाना है …!

-


10 NOV 2024 AT 22:20

उसको फ़र्क़ ही नहीं पड़ा मेरे जाने से,
जिसको ग़ुरूर था मेरे साथ होने से।

-


10 NOV 2024 AT 17:29

कितना मुश्क़िल है, प्यार करना
और कितना ज़्यादा मुश्क़िल है उसको निभाना ❣️

-


Fetching Bhanupriya Raikwar Quotes