Avneesh Dubey   (Avneesh Dubey)
52 Followers · 15 Following

Frank with everyone
Joined 21 April 2017


Frank with everyone
Joined 21 April 2017
25 JUN 2021 AT 22:47

आज की रात फिर से तुम्हारी तस्वीर देखकर गुजार लूँगा
मैं सँवार सकूँ न सकूँ कुछ भी पर अपना नसीब सँवार लूँगा
ये जो बात-बात पर तुम गलत समझ बैठते हो न मुझे ठीक है
मैं कभी पास आऊं न आऊं तुम्हारे पर तुमसे भरपूर प्यार लूँगा

-


20 JUN 2021 AT 23:30

हर जगह से तुझे मिटाकर
खुद में तुझे ज़िंदा रखेंगे
हम तुझे कभी पा न सकेंगे
पर पाने का हौंसला रखेंगे

-


30 MAR 2021 AT 7:22

बहुत दूर हो पास कब आओगे
बोलो न कौन सा रंग लगाओगे

बिंदिया का,चूड़ी का,कंगन का
किस रंग से मुझमे रंग जाओगे

बोलो न कौन सा रंग लगाओगे

-


17 MAR 2021 AT 21:09

खुशनुमा महफ़िल में उदासी भरा चेहरा देखा है कोई?
मैं जिस को रोया था वो भी उसी पल को रोयी
उसे पता था 'वो' मेरे घर की ताख का दीया बन नहीं सकता
इसलिए उसने खुद को बुझा लिया अब न दीया रहा न ही और कोई

-


21 FEB 2021 AT 13:58

सामंजस्य क्या है?

मैं जैसा हूँ ,सामने वाला भी ठीक वैसा ही हो।

नहीं!

मैं चाहे जैसा हूँ और सामने वाला भी चाहे जैसा हो
दोनो एक दूसरे को उसी रूप में स्वीकार्य हों।

-


7 FEB 2021 AT 0:21

तेरे प्यार में मैं हिस्सेदार न हुआ तो क्या
तेरे दर्द में तेरा भागीदार तो हूँ
तू हर बार मिलने के लिए क्यूँ मना कर देती है
इतना समझदार तो हूँ

-


26 JAN 2021 AT 22:59

वो पलकें झुकाये थी मैं उसे देखता ही रहा
उसकी जुल्फें,बाली,हरा दुपट्टा मैं उसका देखता ही रहा
बस इतना सा था कि पलकें उठें और मैं गुफ़्तगू करूँ
इतने में हल्की सी मुस्कुराहट हुई मैं पलकों को भूल मुस्कुराहट में उलझा
फिर मुस्कुराहट उसकी देखता ही रहा

-


22 JAN 2021 AT 22:43

इतनी रात हो गयी इंतेज़ार किसका है?
वो शख्श जो न मेरा था न ही उसका है
इतनी बेचैनी क्यूँ है मुझे ज़ोर देने पर भी समझ न आता
वो बेहद दूर है मुझसे फिर आगोश में ये खुमार किसका है?

-


11 JAN 2021 AT 22:58

मैं "रातों को" मना के अपनी ओर कर लूंगा
जब तक "वो" ठहरा है सर्द हवाओं को अपनी ओर कर लूंगा
ये कैसा यार है ? कुछ बोलता ही नहीं
मैं आंखों से उसकी ज़ुबाँ को अपनी ओर कर लूंगा

-


8 JAN 2021 AT 20:45

जिन-जिन लोगों ने उसे देखा होगा
फिर क्या?
हर रात उसी का ख्वाब देखा होगा

'वो' जो ऊपर से रेशम सा प्रतीत होता है न
कसम से, भीतर से रेशम से भी ऊपर दिखता होगा

-


Fetching Avneesh Dubey Quotes