अपने बुरे होने से अपने लोगों का अच्छा होता है तो उनके खुशी के लिये खुद बुरा हो जाने मैं
क्या बुराई हैं
#ashu-
गरजेपुर्ती मित्राची आठवण काढण्यापेक्षा दररोज मित्राची आठवण काढत जावा तरच मैत्रितलं मित्रत्व टिकून राहतं
🤝💝-
पेटीतला एक आंबा खराब असेल तर पूर्ण पेटी खराब होते, तसच सोबत चांगली नसेल तर पूर्ण आयुष्य खराब होतं
-
अब पछताने से क्या होगा
करना था वक्त पे वो तो किया नहीं
उस जिंदगी के मोड पे
मुह फेर लिया तूने
जब करना था तुम्हे पढाई से प्यार
अब आसू बहाने से कूछ
हासिल नहीं होगा
कूछ नया करना हैं तो आगे बढकर
कूछ हासिल करके दिखाओ-
मत भुलो की यह जिंदगी हैं
एक ना एक दिन खतम होनी हैं
हैं तो खुशी,नहीं तो गम हैं
जबतक हैं तबतक आजमालो
जिंदगी के हरमोड आई हुई काहानिया
सिने मैं जान है तबतक खुश रहो
वरना जिंदगी एक अजनुबा खेल हैं...-
कितना अच्छा होता
दुनिया मैं सब लोग एकजैसे होते तो
सबमैं प्यार होता तो
-
तुम्हे छुं के देख लु जरा
तुम्हारी हालत जान लु जरा
तुम्हारा वो सुगंध,
तुम्हारा वो छुने पर शर्माना
बालों पे लगाने से
खुबसुरती बढती हैं तुम्हारी
भगवान के पैरों पे पडके
सजती हैं मूर्ती भगवान की-
ते तुझं शेवटचंच पत्र,
नंतर निघालं मोबाईलचं खेळणं
झालं सगळं पत्रव्यवहार बंद
पत्राच्या आतुरतेची ती वाटच बंद झाली
या छोट्याश्या खेळन्याने तर
पत्राची वाटच लावली
मोबाईलने तर सर्वांना वेड लावलं
जवळ बसुन माणसं बोलायची
बंद झाली
प्रत्येकाजवळ आलय आता
हे मोबाईलचं खेळणं-
मिट्टी का इंसान हैं तु,मिट्टी मैं ही जाना हैं
सबकूछ इदर ही छोडके,मिट्टी मैं ही होना हैं दफन,लेकीन कितना करता हैं तु अहंकार,
दौलत के पीछे भागकर कूछ नहीं फायदा
सब यही तो रहणे वाला हैं,मिट्टी का इंसान कूछ
ऐसा कर काम की तू दफन होने के बाद भी
रहेगा तु अमर...अब तो छोड दे सारा अहंकार,
मिट्टी हमारी माँ हैं,मिट्टी हमारी जान हैं
सबकुछ इसी के हवाले करना हैं...
-
माँ मतलब विश्व
माँ मतलब दुनिया
माँ मतलब स्वर्ग
माँ मतलब गुरू
माँ मतलब परमेश्वर
माँ मतलब ऐहसास
माँ मतलब सहेली
माँ मतलब सबकूछ-