Ashwani Tiwari   (A.K(पारंगत))
42 Followers · 8 Following

Joined 30 November 2017


Joined 30 November 2017
16 AUG 2018 AT 22:49

अविरल विरल बन न सका
अटल रहा जीवन भर
पथिक अथक हो न सका
भारी रहा काल पर
पर जीत सका न सच को
अटल रहा न धरा पर

-


19 JUL 2018 AT 21:59

देश का मंगल करने को, मंगल दे गए प्राण
जान से ज्यादा प्यारी थी, उनको देश की शान
नेता जी पर क्या समझेंगे, मुल्क बेच हर्षाते
भारत मां को नोच खा गए, जेबें भरते जाते
मंगल के प्यारे वतन को, चबा गए बेईमान
देश का मंगल करने को, मंगल दे गए प्राण

-


23 APR 2018 AT 16:12

जीवन में बहुत गिरा हूं, हर मोड़ पे ठोकर खाई है
दर्द इस बार कुछ ज्यादा था, ठोकर जो तुमसे होकर आई है

-


25 MAR 2018 AT 14:02

यह तो पता है कि कतराते हैं लोग खुशियां बांटने में
यह भी पता है कि माहिर हैं लोग कमियां छांटने में
पर क्या किसी ने जुर्रत की है खुद के अन्दर झांकने की
जिससे पता चलता वज़ूद खुद का जीवन के आइने में।

-


25 MAR 2018 AT 7:29

दिल को अपने, कुछ बड़ा करो
मज़हब के नाम पे, मत लड़ा करो

-


22 MAR 2018 AT 22:05

ना जाने क्यूं खुश होते हैं लोग, झूठी ख़ुशी पाने में
हालांकि खुदा वक्त नहीं देता,इस खुशी को मनाने में
फिर क्यूं ना हम खुदा की, खुदगर्जी में अपनी चाह करें
ग़म को सौंप कर खुदा को,रहें भक्ति के मयखाने में

-


14 DEC 2017 AT 19:29

खुशियों ने किवाड़,खोल से दिए
तुमने दो बोल,बोल‌ से दिए
हवाएं भी मीठी, मीठी सी हैं
तुमने पवनो में रस,जैसे घोल से दिए

-


1 DEC 2017 AT 8:11

आया हूं मै भी यहां,अपना हुनर दिखाने
सुंदर शब्दों की चादर,your quote पर बिछाने

-


Seems Ashwani Tiwari has not written any more Quotes.

Explore More Writers