ना जिंदगी की खुशी ना दुखों का गम
जब तक हैं हम तब तक रहेंगे दिनों संग
∆$πu-
My YouTube channel- DESI BOY ASHU BHAI COMEDY V... read more
हर फैसला होता नहीं सिक्का उछाल के
ये दिल का मामला है जरा देखभाल के
मोबाइलों के दौर के आशिकों को क्या पता
खत को कैसे रखते थे कलेजा से लगा के
∆$πu-
अपनी मौजों की रवानी पे ना इतराओ अभी,
लड़खड़ाते हुए हम पार भी हो सकते हैं..!!
∆$πu
-
मेरे जलते घर को देखने वालों छप्पर का घर भी तो तुम्हारा है
मेरे पीछे तेज़ हवा है आगे मुकद्दर अब तुम्हारा है
मेरे क़त्ल पे आज चुप हो कल नम्बर अब तुम्हारा है
आज बोल दो कल समय नहीं है क्यूं कि ये देश हमारा है
∆$πu— % &-
की मौत आने तक तलाशेंगे उसे हम।
जिसकी जिंदगी के साथ नाम लिए फिरते हैं हम।।
∆$πu
-
मेरी शौहरत के तकाजे ही अलग है...!
गुमशुदा रहते हुए नाम कमाने है ...!!
∆$πu
-
चेहरे से बढ़कर भी कई चेहरे है ..!!
पर
चरित्र से सुगंध जैसी कोई सुगंध नहीं।-
फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो ,
विपरीत आज हवा है जरा संभल कर चलो ,
कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी ..
ईश्वर तो देख रहा है जरा संभल कर चलो ।
∆$πu-
गुलाम थे तो हम सब हिन्दोस्तानी थे
आज इस 2014 की आजादी ने तो ,
हमे हिन्दू मुसलमान बना दिया ।
∆$πu-
अर्ज किया है
गौर फरमाइए गा
कि अपने ही शहर में मोहब्बत कीजिएगा
पेट्रोल महंगा है थोड़ा बचत कीजिएगा
∆$πu-