Ashish Panwar   (Ashish Panwar (साहेब))
2.5k Followers · 82 Following

read more
Joined 22 December 2017


read more
Joined 22 December 2017
7 APR AT 22:13

बदल गया हूं इतना की मैं, अब कुछ पहले जैसा नहीं लगता,
अब आइने में मेरा अक्श भी मुझे मेरा जैसा नही लगता,

-


5 APR AT 22:25

ये जो तन्हा सा अकेला जिस हाल में मैं आज हूं,
किसी और से नहीं मैं साहेब बस खुद से ही नाराज हूं

-


4 APR AT 9:26

पहले की तरह साहेब अब हम दोनों में वो बात है नही,
तू भी अब तू रहा नही मैं भी हूं की अब वो मैं नही,

-


3 APR AT 9:52

तोड़ देते है दम अक्सर वो रिश्ते बीच सफ़र में साहेब
जिनका जन्म ही किसी झूट से हुआ हो...

-


30 MAR AT 20:29

ढाल कर के देखो साहेब खुद को मेरे किरदार में..
तब समझ में आएगा की जी रहा हूं मैं किस हाल में....

-


29 MAR AT 22:03

खामोशी से देख तू ए तमाशा ज़िंदगी...
लोग तेरा क्या क्या तमाशा बनाते है...

-


23 MAR AT 19:56

मुझे थी तमन्ना पूरी तरह बरबाद होने की
फिर किसी शायर ने कहा की साहेब तू इश्क कर ले....

-


10 MAR AT 18:59

अंदर से रोऊं,ऊपर से मुस्कुराऊं
एक साथ में दो किरदार निभाऊं,

-


5 MAR AT 21:50

जितना सुलझाता हूं तुझे ,
तू उतनी उलझती जाती है....
बता ए ज़िंदगी तू मुझसे क्या चाहती है......

-


2 MAR AT 15:47

ये ही उम्मीद थी साहेब उस से,
चलो अच्छा हैं वो मेरी इस उम्मीद पर खरा उतरा

-


Fetching Ashish Panwar Quotes