ग़म हमारा था , आंसू सिर्फ तुम्हारे थें
कैसी ये इश्क़ की , एकतरफा कहानी थीं-
Arya
(Arya)
286 Followers · 303 Following
Joined 10 July 2020
11 JUN 2021 AT 16:20
31 OCT 2020 AT 0:07
पलटकर एक बार देखना जरूर
कही शायद कोई मुझ सा होगा
इंतजार में खडा ,उम्मीदें बांधे
काश वापस आ जाओ तुम
कुछ तो बात होगी तुम मेंं
यूं ही तुम्हें देखने को
वक्त़ भी तो नहीं रूका होगा-
16 SEP 2020 AT 10:44
क्यूं ठहर से गए हो उन रातों में
चलो इक नई रातों में इक नई यादें बनाते हैं-
14 SEP 2020 AT 11:23
Mai raah bhatak kr ret k nishaan dhundhta rha,
Udhar meri is bewkoofi pe waqt v hasta rha-
11 SEP 2020 AT 23:21
वो छोड़ कर चले गए राह-ए- कारवां में अकेला,
जो मौत के बाद भी साथ निभाने की बात करते थे-
16 AUG 2020 AT 12:37
हमारा मिलना इक एतेफाक था
बिछड़ना भी एतेफाक था
इस एतेफाक से वाकिफ होते
तो जीना मुश्किल ना था-
9 AUG 2020 AT 18:41
ये इश्क इतना आसान नहीं
कि दोबारा हो जाए
और अब ये मुमकिन नहीं
कि तुमसे हो पाए-