Arus  
245 Followers · 1.1k Following

जो भी लिखता हूँ उसके लिए ही लिखता हूँ https://aamir1730.blogspot.com/
Joined 17 April 2020


जो भी लिखता हूँ उसके लिए ही लिखता हूँ https://aamir1730.blogspot.com/
Joined 17 April 2020
25 JUN 2023 AT 23:03

मिज़ाज में उसके हया झलकती है!!
हया नहीं उसके किरदार में फिर भी

-


24 JUN 2023 AT 10:09

वो अक्सर अदब कि बातें करती है
बे अदब हैं उसकी निगाहें फिर भी!

-


24 JUN 2023 AT 0:36

खुदाया, शहर कि हवा में कुछ तो नया-सा है
ख़बर है कि कोई लड़का कुछ पल रोया था!!

-


14 MAY 2023 AT 0:25

चाय पीने का सबब यह नही कि मुझे पसंद है
उसके हाथों से बनी होती है .... तो पी लेता हूं

-


7 MAY 2023 AT 0:22

वो अक्सर अदब कि बातें करती है
बे-अदब हैं उसकी निगाहें फिर भी

-


26 OCT 2022 AT 22:55

उसने मुझे अनदेखा करना ना जाने कब सीख लिया
बा वक्त वो एक परिंदे कि तरह मेरी ताक में रहती थी

-


21 OCT 2022 AT 22:46

" मेरी फिक्र को वो बंधीसे मान बैठी
हर मुलाकात पर वो दूरी बांध बैठी
मेरी क्या मजाल उसके सामने ए-खुदा
मेरे सामने वो गैरों को अपना मान बैठी,


" दो दिनों कि बात थी....भूल जानी थी
वो उन बातों को अपना कल मान बैठी
बिला वजह वो परेशान-सी रहती
मेरी नज़र को वो खंजर जो मान बैठी,


" मैं गवाही दूं भी तो किस चीज की दूं
मेरी बातों से ही वो मुझे कातिल मान बैठी
मुझे नही लगता कुछ होने से रहा अब
वो मेरे किरदार को अजीब जो मान बैठी,

-


16 SEP 2022 AT 23:09

" गर दूरी हो तो बेहतर है,
चीजें खूबसूरत लगती है! "
❣️..

-


11 JUL 2022 AT 23:45

कीमत कुछ कम-सी महसूस हो रही थी,
मैंने खुद को तन्हा रखना शुरू कर दिया!— % &

-


24 DEC 2021 AT 23:39

वक्त लग जाता है अब उसे तराशने में,
उसका रूआँसू चेहरा मुझे लिखने नहीं देता!

-


Fetching Arus Quotes