ठीक वैसे ही जैसे कि
छोटे बच्चे को मालिश करके
नहला कर काजल लगाते
प्यार से थोड़ा सा काजल
और ढेर सारा लाड़
खुस से भी यूँ ही कर प्यार बन्दे
क्षणभंगुर है ये जीवन
यही रह जानी है
रिश्तों की कहानियाँ
दौलत की ढेरियाँ
साथ जाएगा जो ले आये मुस्कान
किसी रोते हुए मासूम के चेहरे पर-
अंधेरों में जो दिया बनकर जलते हैं,
गिरते हुए को जो थामकर चलते हैं।
हर मोड़ पर जो राह दिखाते हैं,
सच्चे गुरु वही कहलाते हैं।
शब्द नहीं, जीवन सिखा देते हैं,
मौन में भी अर्थ बता देते हैं।
आशीर्वाद से जिनका जीवन संवर जाए,
ऐसे गुरु को कैसे कोई भुलाए?
Happy Guru Purnima-
तू जब से आया है ज़िन्दगी में,
जैसे फूल खिले हों वीराने में।
तेरी मुस्कान से सवेरा होता है,
तेरे गले लगने से हर दर्द छोटा होता है।
तू है मेरा सपना, तू मेरा नसीब,
तेरी खुशियों में है मेरी तमीम।
दुआ है बस इतनी रब से हर रोज़,
तेरी राहों में न आए कोई मोड़ बेरंग सोज़।
तेरी हर शरारत से मन खिल उठता है
तू है तो दिल धड़कता है।
Happy Birthday Ashu-
खुशियों से लबरेज़ रहे ये जीवन
मुस्कुराते हुए लगे मधुबन
रंगों के उत्सव हों
चहकते हुए ,गुनगुनाते हुए
बस बीता करे हर दिन
प्रेम से रहो सरोबार
परिवार का रहे
आशीर्वाद और प्यार
तुम्हारी आँखों की चमक
है हमारी सांसो की रौनक
हाथों में रहे एक दूजे का हाथ
बीते प्यार में हर लम्हा एक दूजे के साथ।।-