ना जाने जिंदगी के किस मोड़ पे आ गया हूँ,
जहाँ खुशी मिलने पे खुशी नहीं होती है
और दुख होने पे दुख नहीं होता है ।-
🅐αรмααи 🅢հαվαɾ
(© 🅐αรмααи 🅢հαվαɾ)
14 Followers · 13 Following
ᴡʜᴀᴛᴇᴠᴇʀ ᴍɪɴᴅ ᴄᴀɴ ᴄᴏɴᴄᴇɪᴠᴇ &ʙᴇʟɪᴇᴠᴇ, ɪᴛ ᴄᴀɴ 🄰🄲🄷🄸🄴🅅🄴.
sɪᴍᴘʟᴇ ℓσσҡ, cσσℓ ϐєнανιουя,мο∂... read more
sɪᴍᴘʟᴇ ℓσσҡ, cσσℓ ϐєнανιουя,мο∂... read more
Joined 12 September 2020
23 MAR 2023 AT 16:39
30 MAY 2022 AT 23:16
बहुत ज्यादा सवालों के जवाब मुझे नहीं चाहिए,
सुकून चाहिए मुझे जिंदगी का हिसाब नहीं चाहिए।-
7 APR 2022 AT 10:01
कोई मिलता ही नहीं हमसे
हमारा बन कर,
तुम मिले भी तो बहुत दूर
किनारा बनकर ।
हर एक उम्मीद निगाहों से
छलक जाती है,
उनका हर लफ्ज़ आंखों से
शरारा बनकर ।
और सब टूट गई चीजें
खिलौनों की तरह,
एक यकीन साथ में रहता है
सहारा बन कर ।
तुम रहोगे इस छोटी सी जमीन
तक महदूद,
हम तो चमकेंगे इक रोज़
सितारा बन कर ।-