Arihant Jain   (अरिहंत जैन)
369 Followers · 30 Following

Instagram@ arihantjainthoughts
Joined 23 June 2017


Instagram@ arihantjainthoughts
Joined 23 June 2017
16 APR 2022 AT 0:14

कुटुंब के विनाश का,
मैं दृश्य देखता रहा,

-अरिहंत जैन

पूरी कविता caption में

-


17 JAN 2022 AT 20:44

तोड़ते हैं पत्थरों को रात दिन इक फ़र्ज़ से,
हम नये फ़रहाद हैं इस दौर की आवाम के,

-


14 JAN 2022 AT 12:18

एक सुर में बोलने वाले चार लोगों के बीच,
एक खामोश शख़्स,
जनाज़े का अनुभव करता है

-


13 JAN 2022 AT 19:02

शाद कितने हैं हमारे बीच आते लोग ये,
तो उदासी है नहीं मतलब हमारे दरमियाँ,

-


5 JAN 2022 AT 23:51

ख़याल-ए-बद तेरा बैठा हुआ लश्कर हराना है,
हक़ीक़त में तुझे अपने यकीं को आज़माना है,
मुझे अवसाद के दलदल में देनी है ज़मीं तुझको,
खिजां के मौसमों में फूल को ज़िंदा बचाना है,

-


29 DEC 2021 AT 13:07

रौंद कर जो कुछ गया हूँ साथ नक्श-ए-पा में है,
जुड़ गया है दर्द मुस्तक़बिल में मेरे जुर्म का,

-


16 DEC 2021 AT 11:44

हुकूमत के किये हर हश्र का झंडा लगाएगी,
यहाँ अहल-ए-शहर परचम सिरे कासा लगाएगी,

बची बीनाई सारी रौशनी-ए-रहगुज़र से है,
कहाँ तक आँख मेरे पैर को धक्का लगाएगी,

-


13 DEC 2021 AT 12:39

हम नहीं ढो पाएंगे अब दर्द को अगले जहां,
इस जहाँ से सारी माफ़ी मांगकर ही जाएंगे,

-


26 NOV 2021 AT 9:26

हमें हर्ष देती कोई चीज़ अगर,
किसी और के लिए दर्द है,
तो शायद वो हमारा भी सुख नहीं है,
वो बस एक कांटा है,
जो हमनें पैनी तरफ़ से नहीं पकड़ा हुआ

-


17 NOV 2021 AT 19:41

सुराख़ और खिड़कियों की,
दरवाज़े के साथ, दीवार में मौजूदगी,
प्रमाण है कि,
सीमाएं पार कर पाने की आज़ादी,
बराबर नहीं बटी है,

-


Fetching Arihant Jain Quotes