Anuj Kumar Gautam   (Anuj Kumar Gautam 'AshQ')
4.5k Followers · 4.9k Following

read more
Joined 6 February 2018


read more
Joined 6 February 2018
6 DEC 2020 AT 19:48

हंसते हंसते रो पड़े और फिर हंसे ये भी इक आदत,
बीते कल को याद कर तन्हा ही रोने की इक आदत,
एक आदत ग़म‌‌‌ को सीने में छुपा बेफिक्र रहने की,
नगमों से होकर प्रभावित उलझने की भी इक आदत,

-


5 DEC 2020 AT 16:54

इस फानी दुनियां में कुछ भी हो सकता है ।
होना नहीं चाहिये जो वो भी हो सकता है ।।
सृष्टि, व्योम, दिशा, पाताल बदल सकते है,
सूरज जल सकता है कुछ भी हो सकता है ।
जानना चाह रहे हो क्या कुछ हो सकता है,
सच कहता हूं होने को कुछ भी हो सकता है ‌।
मृत्यु झूंठ, सच जीस़्त, कबूतर हंस न हो,
गीदड़, बाघ हरा सकता है हो सकता है ।
गागर में सागर सच में भी हो सकता है ,
पर्वत विलीन झीलों में भी हो सकता है ।
सागर में आंगन हो सकता है बस तो फिर,
मानव में पशु का भाव भी तो हो सकता है ।
क्या हर विवाह खुशियों का ही हो सकता है,
जबरन कन्या का हांथ भी पीला हो सकता है।
क्या हर लेखक भाषा व्याकरण से वाकिफ हो,
जज्बातों को लिखने वाला भी कवि हो सकता है।
जब काॅपी किया छात्र टाॅपर हो सकता है,
तो काॅपी पेस्ट का शायर भी शायर हो सकता है ।
.......... अभी और भी है ।

-


5 DEC 2020 AT 13:14

तुम्हें कैसे लगा की मैं फ़ोन नंबर भूल जाऊँगा
मुझे तो रोल नंबर भी तुम्हारा याद है अब-तक ।।

-


5 DEC 2020 AT 7:51

सच है ये बात भी,
तेरे चेहरे से
मुसलसल गुलाब
की महक तो आती है ।
जरा अहसान कर,
मेरे कंधे को,
कुछ और देर
महक जाने दे ।।

-


5 DEC 2020 AT 7:48

वो किधर गये हमें थपकी से सुलाने वाले,
बताओ उनको सूर्य आया रतजगा करके ।

-


4 DEC 2020 AT 18:36

खुलकर करेंगे हम तो तेरे जुल्म की मुखालिफत ,
तू वक़्त का तख्तनशी है मेरे मुल्क का खुदा नहीं !!

-


4 DEC 2020 AT 16:41

लगता है खुदा मुझे बुलाने वाला है
रोज़ मेरी झूठी कसमे खा रही है वो...

-


4 DEC 2020 AT 14:45

हर एक चीज में
बेटी की पसंद पूछी जा रही थी

सिर्फ शादी
उसकी पसंद के खिलाफ की जा रही थी
😢😢

-


4 DEC 2020 AT 8:00

सुकूं के पल कभी भी जिंदगी नहीं देती,
नसीब लम्हों में यारा सुकूं तलाशो ना ।।

-


4 DEC 2020 AT 7:05

तुम्हें ख़याल नहीं किस तरह बताएँ तुम्हें
कि साँस चलती है लेकिन उदास चलती है

-


Fetching Anuj Kumar Gautam Quotes