Anubhav Malviya   (अनुभव🍁)
268 Followers · 5 Following

read more
Joined 4 November 2019


read more
Joined 4 November 2019
13 JUN AT 14:04

जीवन में प्राप्त छोटी खुशियां बड़े लक्ष्यों की कुर्बानी ले लेती हैं

-


8 JUN AT 12:51

यह जो चल रहा है इम्तिहान मेरा
इसमें बिक गया है मकान मेरा

जो साया बनकर चलता था साथ मेरे
मुझ पर ही बंदूक ताने है दीवान मेरा

मुझे तश्खीस से इनकार करता है
मुझसे रूठा हुआ है भगवान मेरा

सूरत-ए-हाल से बेजार हूं मगर
मुफलिसी में नहीं डगमगाया ईमान मेरा

कुछ दिनों में सजाया जाऊंगा मैं
तैयार हो रहा है श्मशान मेरा

-


7 MAY 2022 AT 1:35

अच्छा नहीं है यूं बवाल करना
अगली दफा खुद से सवाल करना

जो हो गया उस पर क्या मलाल करना
चलो कल कुछ नया कमाल करना

माना कि उसने छोड़ा है तर्क-ए-रस्म-ओ-राह में
मगर यूं अच्छा नही किसी गैर को बेकरार करना

मै जब मिलूं तो मोहब्बत को अबरार करना
मैं तुम्हे देखूँगा तुम मुझे प्यार करना

-


2 JAN 2022 AT 22:32

जब राते गम की चादर ओढ़ लेती हैं
मुकम्मल खुशियां भी मुंह मोड़ लेती हैं

-


29 DEC 2021 AT 7:55

तुम! किसी ख़्वाब कि मल्लिका सी
सरल, होंठों पर मुस्कान लिए
जहां कि पहुंच से परे
मृग सी चंचल, कोमल
पुष्प सी.....
तुम्हे सिर्फ लड़की कहना
अनुचित होगा!!

-


2 DEC 2021 AT 9:14

दरिया बड़ा है फिर मुझे कश्ती भी बनानी है
तुम जाओ दोस्त अपनी कहां बन पानी है
मै बेइन्तहां सआदगी पसंद इंसा हूं
फिर अपनी सूरत भी कहां लुभानी है

-


30 NOV 2021 AT 23:45

सुनसान रस्ते पर वीरां मकान सी लगती है
ए जिन्दगी तु बडी बेजान सी लगती है

-


8 SEP 2021 AT 10:31

जो था, वो था, अब रहा नहीं
बस इसीलिए
मैं ख़ामोश रहा, कुछ कहा नहीं

-


30 AUG 2021 AT 11:50

मेरी बस इतनी ही तमन्ना है
कि मरने तक तुम्हारे साथ जियूँ

-


12 AUG 2021 AT 13:27

जाते हुए उसने पीछे मुड़कर भी नही देखा
मेरे दिल को अब भी यही लगता है, उसे मुझसे मुहब्बत थी

-


Fetching Anubhav Malviya Quotes