Anoop Suri   (Anoop Suri @iamanoopsuri)
155 Followers · 21 Following

सर्द हवा का कोई झोंखा हूँ मैं, एक दोस्त कहता था अनोखा हूँ मैं......
Joined 22 January 2018


सर्द हवा का कोई झोंखा हूँ मैं, एक दोस्त कहता था अनोखा हूँ मैं......
Joined 22 January 2018
8 JAN 2022 AT 12:55

खामोश रहकर भी कई सवाल करती है,
बीवी झगड़ा करे या प्यार कमाल करती है।

-


10 JUL 2021 AT 19:58


बिछड़ना भी ज़रूरी है याद आने के लिए।

-


26 JUN 2021 AT 0:52

आज कल कोई फ़ोन नही आता मुझे,
सब की सब ज़रूरतें पूरी हो गईं शायद।

-


27 MAR 2021 AT 20:00

शहर की इस भीड़ के आगे सहरा क्या है?
दिल पर भी नकाब हैं तो फिर चेहरा क्या है?

इकठ्ठे कर रहे हो जो तुम सोने के सिक्कों को,
मरने के बाद मगर इस ज़मीं पर ठहरा क्या है?

सांसो का हिसाब भी देते हो सोशल साइट पर,
आज़ादी है ये अगर तो फिर पहरा क्या है?

-


21 MAR 2021 AT 10:17

अब तलक ये ज़ख्म भरने का इरादा नहीं करता,
हरा है लेकिन फिर भी कभी दर्द ज्यादा नही करता।
इश्क़ और दोस्ती को ऐसे निभा रहा है दिल अनूप,
उसे भूलने की कोशिश तो करता है मगर वादा नही करता।

-


15 NOV 2020 AT 23:50

इश्क़ के बारे में कहतीं सरगोशियाँ कुछ भी नहीं,
दूरियों को न समझो तो नज़दीकियाँ कुछ भी नही,
मेरी ग़ज़लों को लबों से अपने चूमता है वो अब,
जिसके लिए थीं कभी, मेरी खामोशियाँ कुछ भी नही।

-


18 JUN 2020 AT 23:52

कतरा कतरा मेरे ख़यालों को चुन लिया करो,

मैं ग़ज़लें लिखूं, तुम आंखों से सुन लिया करो।

-


18 JUN 2020 AT 23:19

ये मखमली रेशमी धागों का जाल है,
ज़िन्दगी हर कदम एक नया सवाल है।

अपने अपने गम हैं अपने अपने किस्से,
किसी को ये मलाल है,किसी को वो मलाल है।

-


10 JUN 2020 AT 0:07


तुम्हारा जिक्र न हो तो ग़ज़ल अधूरी लिखता हूँ मैं,
दिल में हो, पर इस नज़दीकी को दूरी लिखता हूँ मैं।
वैसे तो ये काम ज़रूरी है जीने के लिए अनूप मगर,
तुम्हारे बिन ली गई साँसों को मजबूरी लिखता हूँ मैं।

-


27 MAY 2020 AT 22:36

मिली है मुद्दतों के बाद सौगात चाहत की,
आई है ज़िन्दगी में ये हंसी रात चाहत की।

बैठे रहें हम तुम, और खामोश रहें लब भी,
होती रहे फिर भी चाहत से बात चाहत की।

तर कर दो दिल को, कई जन्मों का प्यासा है,
करते रहो शब भर मुझपे बरसात चाहत की।

उस मोड़ पर कुछ देर रुक जाता हूँ अनूप,
हुई थी जहां से ये अपनी शुरुआत चाहत की।

-


Fetching Anoop Suri Quotes