anoop kaahil   (AnoopKaahil)
1.5k Followers · 69 Following

Adna sa shayar kalam ka karigar
Joined 20 March 2017


Adna sa shayar kalam ka karigar
Joined 20 March 2017
21 NOV 2018 AT 10:06

झूठी कसमें खाने से ग़र मौत हो जाती
कितना आसाँ होता साथ में मर जाना

-


4 JUL 2020 AT 16:37

हिरन के सिर से पहले तीर खींचो
अगर चाहो तो फिर तस्वीर खींचो

दिल उकताने लगा है ज़िंदगी से
कोई इस ट्रेन की ज़ंजीर खींचो

मिरे हाथों को अपने हाथ में लो
और अपने हू ब हू तक़दीर खींचो

कुएँ सूखे हुए ये चीखते हैं
हमारी आँख से भी नीर खींचो

जब उसके साथ था मैं हँस रहा था
हँसी कहने लगी तस्वीर खींचो



-


4 NOV 2019 AT 21:57



ये दिल्ली है यहाँ मत सोचिए बाहर निकलने का
धुएँ के साथ रस्ता है लगा ऊपर निकलने का

उसी तख़्ती पे लिक्खा कैपिटल में "हाल चंगा सी"
जहाँ चस्पा था नोटिस भर्तियाँ बम्पर निकलने का

सवालों के जवाबों में सवालों को गलत कहना
तरीका ख़ूब अच्छा है मियाँ बच कर निकलने का

-


19 OCT 2019 AT 23:55

उदासी नाम की जो एक ये ज़िद्दी सी बच्ची है
खुशी का रोक कर रस्ता मिरी चौखट पे बैठी है

-


4 AUG 2019 AT 17:17

अगर हम दोस्ती की हद से आगे नइं बढ़े होते
नहीं कुछ और होता आज पर हम दोस्त तो होते

-


9 JUL 2019 AT 15:14



बीवी बच्चों के सिरहाने चिट्ठी रख कर जाते हैं
हर युग में कितने ही गौतम ऐसे अक्सर जाते हैं

याद नहीं रहती हैं उनको अपने शहर की गलियाँ भी
जो बच्चे स्कूल से सीधे ही अपने घर जाते हैं

बाद उमर इक गलती करने की भी छूट नहीं मिलती
जैसे ही रफ कॉपी के सारे पन्ने भर जाते हैं

कर्ज़ तले इक सूने घर की बूढ़ी साँकल डरती है
जब सरकारी बन्दे आते कुछ चिपका कर जाते हैं

एक उदासी अनपढ़ है जो गिनती गड़बड़ करती है
उतने लोग न आते वापस जितने छत पर जाते हैं

शर्म ये आती है कहने में हर मज़हब के कुछ बन्दे
मंदिर मस्जिद की दीवार पे क्या क्या लिखकर जाते हैं

-


22 JUN 2019 AT 10:29

मौत पे चुप्पी रखने वाले
बस तेरह दिन शोक मनाते

क्या उन बच्चों को ऊपर भी
थपथप करके लोग सुलाते

कितनी आसां बात कही है
जाते रहते जाने वाले

जाने से बस ये नुक्सां है
दरवाज़े अड़ियल हो जाते

हल्की लाशों के बोझों से
कंधे तो भारी हो जाते


-


20 JUN 2019 AT 18:58

किसी दिन जीत जाना तुम किसी दिन हार जाना तुम
हमेशा बच्चों को झूठी कहानी मत सुनाना तुम

-


8 JUN 2019 AT 12:21

गिरते हुए पेड़ों ने कस के चूम ली ज़मीं
मिट्टी भी इतनी ख़ुश्क़ खुल के रो भी नहीं सकी

-


3 JUN 2019 AT 21:26

तू बीते साल की फ़ोटो देख के इश्क़ में मत पड़
उस काली शर्ट में जो लड़का था मिलता नहीं अब

-


Fetching anoop kaahil Quotes