that one day everything will turn into ashes..
-
और पास का प्यार बहुत तकलीफ देते हैं।
यहीं एक सच्चाई है बाकी सब अफवाह।।-
forgetting the purpose of living in this world.. But I have to do this to the purpose of living again..
-
कहीं कुछ तो सुनाई दिया।
किसने पुकारा लगा,
जैसे अतीत के पन्नों में सरसराहट हुई।
ओह!अब पता चला ये तो गुजरने वाली हवा थी।।-
जिनकी वक़्त को तलाश थी।
कहां गए वो लोग जिनको समय की कदर थी।
हम तो यही रह गए पर कहां गए वो लोग जिनकी हमे तालाश थी और जिन्हें हमारी कदर नहीं।।-
जो इस दिल को समझे।
कोई तो हो जो हमे हमसे ज्यादा समझे।
कोई तो हो बस कोई तो हो।।-
तुमसे बिछड़ कर जी ना पाएंगे ।
बस कर दें अब यूं सताना,आ भी जा तेरे बिना सूना है जग हमारा।।-
की हम भूल गए तुझको।
भला बादल छोड़ सकता है गगन को।
भला बारिश छोड़ सकती है सावन को।
भला नदिया भूल सकती है सागर को
और क्या साहिल भूल सकता है डगर को।
बता कैसे भूल सकते हैं हम तुझको।-