Ankit Sharma  
869 Followers · 27 Following

read more
Joined 19 October 2017


read more
Joined 19 October 2017
14 FEB 2023 AT 19:27

हर बार यही भूल करता हूं
सब बीत जाने पर कबूल करता हूं।
और तुम पूछते हो मुझसे मेरी जिंदगी का सार,
और तुम पूछते हो मुझसे मेरी जिंदगी का सार,
मैं दिखा के सब को राह,
खुद दूसरी ओर चलता हूं।
हर बार यही भूल करता हूं।

-


28 SEP 2021 AT 10:34

निराशाओं से नाता पुराना है हमारा
खुद को ही खुद से दगा करते देखा है हमने

-


14 JUN 2019 AT 12:33

ये झूठी फ़िक्र करना छोड़ दो,
ग़र नही है मोहोबत्त, तो ज़िक्र करना छोड़ दो,
तक़लीफ़ होती है तूम्हारे, हर एक झूठे वायदे से,
अगर मनाना नही आता तो, यू तड़पाना भी छोड़ दो।।

-


4 MAY 2019 AT 22:51

आज कल मेरा रोना उससे देखा नहीं जाता,
वो रखती है जेब में रुमाल भर के,
वो जो कल मुझे शरेआम छोड़ कर गई थी,
आज लौटी है कुछ नए बदलाव कर के।

-


22 APR 2019 AT 7:38

It was her birthday,
And my friends wished me.

-


6 APR 2019 AT 16:24

Everything is falling back into place...
But it doesn't feels right..

-


24 MAR 2019 AT 17:32

अपना ग़ुरूर बचाने के लिए,
तू उसकी इज़्ज़त उतारता रहा,
कमाल किया तूने भी अंकित,
तू सारी सीमाओं को लंगता रहा।।

-


20 MAR 2019 AT 11:19

He writes about Heartbreaks,
Because that's all he knows.......

-


4 MAR 2019 AT 20:52

तुम एयर स्ट्राइक पे दुनिया का हो शक प्रिये,
मैं उसी शक पे मोदी जी का भक्त प्रिये,
तुम लिबरल घर की बिटियाँ हो,
मैं हाइपर नेशनलिस्ट प्रिये।।

-


28 FEB 2019 AT 20:30

कुछ नई सी खुशबू है आज देश की हवाओं मे,
सुना है कल जंगल मे शरे लौट के आ रहा है।।

-


Fetching Ankit Sharma Quotes