Broken heart hiding under a fake smile,
The one who was obsessed with tears,
The one who forgot to sleep at nights
Fell down on the path of life.
A guy who was always there for the needy,
A guy who used to make people laugh,
A guy who was the best among his friends,
Sitting in the corner with sleeping pills.
Suddenly, a light entered his dark room,
The broken pieces of heart start throbbing,
His scared red eyes stop blinking,
His calm breath returned from panting.
A calm voice hits his anxious mind,
A warm hand touches his cold soul,
A deep hug fondled his wrecked heart,
Revived him from the living death.
-Akjordan💜-
ज़माना ही नहीं जनाब
ये लोग भी बदल गए,
बयां करना मुश्किल है
ये गिर गए या संभल गए।
हर छोटी-बड़ी बातों पर
अब यूं ही लड़ाईयां होती हैं,
ज़ालिम मर्दों का नहीं पता
पर मां-बहनें ही बदनाम होती हैं।
ये इंसानियत की सोच है
सिर्फ मेरी ललकार नहीं,
तुम्हारी गालियां खाने की
ये मां-बहने हकदार नहीं।
ये मेरी बात आज सुनीे है
कल तक शायद भूल जाओगे,
अगर ये सिलसिला नहीं रुका
तो कभी इंसान नहीं बन पाओगे।
-
यूं ग़ुलाम है उनके प्यार की
अब मेरी रूह मेरे पास नहीं,
कभी हो भी पाए दूर उनसे
ऐसी भी तो कोई आस नहीं।
ये फासला बहुत है हमारे बीच
पर मैं फिर भी उनका हो गया,
उनके भूल-भुलैया से प्यार में
मैं भी ना जाने कब खो गया।
किसी और से प्यार हो जाएगा
शायद लोग तो ये कह सकते हैं,
सवाल बस है कि बिना रूह के
क्या ऐसे ही जिंदा रह सकते हैं?-
जब टूट गया था हौसला मेरा
तब भी तुमने हिम्मत ना हारी,
यूं हाथ थामे रहीं तुम हर पल
और मिट गयीं मुश्किलें सारी।
दूर बहुत हैं वो मुझसे लेकिन
उनका साथ तो जैसे आदत है,
हर रोज़ खुदा से मांगी थी जो
शायद वो मेरी वही इबादत हैं।-
अब तो चेहरा किसी और का
बस इस ज़हन में आता नहीं,
बड़ा ही ज़िद्दी है ख्याल उनका
जो यूं मेरे दिल से जाता नहीं।
मैं खो जाता हूं अक्सर इन में
उनके ख्याल तो जैसे साज हैं,
बीमारी भी उन्होंने ही दी मुझे
और वो खुद इसके इलाज हैं।-
“जो लोग हमेशा कतराते हैं मुझसे
आज मैं कैसे हो जाऊं उनके संग?
होली तो बस एक त्यौहार है जनाब
यूं मेरी नापसंद में से एक हैं ये रंग।”
जरूरी नहीं उनके साथ हो जाने पर
कभी अनबन की भंवर नहीं आएगी,
आखिर एक दिन की होली के वास्ते
उनकी बुरी नीयत संवर नहीं जाएगी।”-
“यूं मोहब्बत हो गई है उनसे कि
धड़कनों में सिर्फ उनका नाम है,
रोक भी तो नहीं सकता अब 'इन्हें'
आखिर ये दिल उनका ग़ुलाम है।”-
मुझे जब भी याद करोगे तुम
मैं हवा के जैसे आ जाऊंगा,
तुम्हारे दिल के आसमां पर
एक सितारे जैसे छा जाऊंगा।
बस यूं आंखें बंद करके तुम
रखना ज़रा अपने दिल पर हाथ,
बस फिर पल भर बाद तुम
मुझे महसूस करोगे अपने साथ।-
“आखिर यूं अचानक पूछ लिया उन्होंने
ये मोहब्बत कब तक जता पाओगे?
मैंने कह दिया ख़त्म हो जाएगा ये प्यार
जब तुम आखिरी तारा ढूंढ़ लाओगे।”
-