बिछड़ कर क्या लौटेंगे वो, जो साथ रह कर भी
हमारे नही हुए..!!-
जज़्बात लिखता हुं काव्य नहीं
ना मैं शायर हुं न लिखूं शायरी दिल... read more
जब गुजरा इस दौड़ से तो वाकिफ हुआ कि लोग
पंखे से क्यों लटक जाते है...❤️🩹-
मुझे तुमसे एक हसीन मुलाकात करनी है
मेरे जिस्म में जान हो न हो पर तुमसे बात करनी है
ओ आखरी ही सही मगर एक अंतिम मुलाकात करनी है
तुम बस मेरी होकर आना बाद में तुम जो हो वहीं बन जाना
शायद तब तक देर हो जाए मेरी सांसे मुझसे बैर हो जाए
पर तुम आना जरूर भले कितना भी देर हो जाए
मेरे जिस्म में बेशक जान नहीं होगी, पर मेरी जान,
मेरे जिस्म के पास होगी oye सुन तू आना जरूर
मुझे तुमसे एक आखरी बात करनी हैं तेरे साथ
एक आखरी हसीन मुलाकात करनी है...।।
-
बेचना शुरू कर दिया है मैने तेरे दिए हर दर्द की कहानियों को कुछ अधूरे ख्वाब, कुछ अधूरी ख्वाहिशें, कुछ कभी ना मिटने वाली निशानियां को
-
कम्बक्त समझ आ गया, सुखी लकड़ी थे हम
उसने उठाया ही था केवल जलाने के लिए..❤️🩹-
अब तो रोने से भी डर लगने लगा है कही,
मेरे आंसू का हिसाब भगवान तुमसे ना ले ले-
वह खिलौने के शौकीन थे, हम दिल लगा बैठे
उनका तो काम था खेलना हम दिल गवा बैठे..❤️🩹😊-
माना कि औरों के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं
खुद गिरता संभलता राह पर किसी को गिराया नहीं
अगर कोई आगे गया तो वह अपनी किस्मत से गया
मेरी तो किस्मत ने ही मुझे अपनाया नहीं
मैंने मेहनत की यह लोग जानते हैं मेरी मेहनत को अपनी सफलता का
राज मानते हैं पर वह सफलता ही क्या जो मैं छु पाया नहीं
तुमने क्या किया और तुम्हारे साथ क्या हुआ यह लोगों को दिखता नहीं
लोगों को बस निष्कर्ष दिखता है और तो उनको कुछ दिखता नहीं
इसलिए तुम उनके जैसा बन जाओ उनकी बातों पर ना जाओ
निष्कर्ष को नजरअंदाज कर अनुभव का परचम लहराओ
लोगों की बातें छोड़ दो उनकी बातों पर मत जाओ
कामयाब होना चाहते हो तो यह त्याग हृदय से कर जाओ
अपनी इस बुरे दिन को एक राज बना कर दफनाओं,
अंदर जितना दर्द है उन दर्द को तुम पी जाओ
शोर मचाना चाहते हो तो खामोश रहना सीख जाओ
लोगो की चिंता छोड़ कर खुद की तलाश में निकल जाओ..!!-
हर ख्वाब, हर ख्वाहिश,
हर आसमान अधूरे रहते हैं
सूरज चांद, चांद तारों के लिए जरूरी रहते हैं
आसमान तो बस एक आसमान है
और वहां सब एक दूसरे के लिए जरूरी रहते हैं..!!-
मैं मतलबी हूं साथ मत रहना धोखा दे दूंगा,
साथ रहने वाले को कुछ इस कदर छोड़ दूंगा।
दुनिया देखती रह जाएगी और मैं साथ छोड़ दूंगा,
क्योंकि टूटा हुआ फूल मिट्टी में अकेले ही मिल जाता है।
कुछ इस प्रकार मिट्टी का धूल मिट्टी में समर्पित कर दूंगा,
साथ मत रहना, मैं मतलबी हूं! दुनिया छोड़ दूंगा..।।-