Anchal Bhagat   (Anchal Bhagat)
54 Followers · 30 Following

Lavzo kii kamzor hu lekin alfhaaz behisaab kahungi.
Joined 21 January 2018


Lavzo kii kamzor hu lekin alfhaaz behisaab kahungi.
Joined 21 January 2018
30 AUG 2021 AT 2:49

Paid Content

-


30 AUG 2021 AT 2:39

Paid Content

-


30 AUG 2021 AT 2:36

तेरी महिमा से अपरिचित
प्रेम है मेरा तेरे लिए सावरे
मोहित कर लेने वाला
मोर मुकुट धारी
बांसुरी वादक
कृष्ण कन्हैया
माखन मिस्री का शौकीन
राधे प्रेम मे लीन
तेरी महिमा से अपरिचित
प्रेम है मेरा तेरे लिए सावरे।

-


26 AUG 2021 AT 0:23

मेरा एक खत इश्वर को

हे ईश्वर मुझे बस इतनी ताकत देना कि किसी का साहारा बन सकूँ
मुझमे बस इतनी भावनाएँ देना कि किसी के आँसू मेहसूस कर सकूँ
मुझमे बस इतनी उदारता देना कि किसी से इंसानियत दिखा सकूँ
मुझे बस इतनी औकात देना किसी निर्धन को धन दे सकूँ
मुझमे बस इतनी समझ देना कि किसी का दुख बाँट सकूँ।
-आँचल

-


5 NOV 2020 AT 12:42

नये और पुराने की कहानी मेरी ज़ुबानी

कभी सोचा है पुराना खराब या बेकार कब होता है?
पुराना बेकार तभी होता है जब नया आता है क्यूंकि नया आने से पहले तो पुराने की कद्र होती है ना फिर चाहे वो कोई चीज़ हो या इन्सान।

यदि पुराना और नया दोनो ही हमारे पास हो तौ पुराना अपनी अहमियत खो चुका होता है या यूँ समझे की
पुराने को खोने से डरते है और अपनाने से कतराते है।

-


16 SEP 2020 AT 21:28

उम्मीदों के रहते सबर बान्ध लीजिये जनाब
सफ़र भी पूरा हो जाएगा ।

-


11 SEP 2020 AT 20:55

तिनका तिनका जीते है
और लम्हा लम्हा समेटते है
ज़िंदगी के मायिने बदलने से लगे है
हम नाखुश रहने से लगे है
आधे गिलास सी ज़िंदगी है
और सुराही से खोखले हम है

बस यूहीं ज़िंदगी को समेटते है।

-


10 SEP 2020 AT 23:47

जिसने आपका दिल परख लिया उसने आपकी ज़बान कभी ना तौली।

-


22 MAY 2020 AT 13:58

जिस जूते को रोज़ उस दुकान मे देखा आज वो जूता मुझे मिला
उसको पा कर मेरी खुशियों का ठिकाना ना रहा
अब तो बस उन्हे ही सुबह शाम देखता रहता हूँ और आसपास के बच्चो को उसकी तारीफें किया करता हूँ
जिस जूते की मैने चाह की आज वो जूता मुझे मिल गया है
लाल रंग का जूता है लगता बहुत प्यारा है।

-


22 MAY 2020 AT 13:15

यूँ बेपरवाह हो कर उसकी परवाह की
यूँ खुद की हानी कर के उसकी हानी के बारे मे सोचा
खुद खाना ना खा कर पहले उसे खाना परोसा
और तुम्हे क्या मिला?
यही सिर्फ सुनने को मिला ना की आज तक तुमने मेरे लिए किया ही क्या है?

-


Fetching Anchal Bhagat Quotes