सच्चा शिक्षक वह हैं जो अपने आचरण से छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं।।
-
वक़्त का तकाज़ा हैं मेरे मित्र!पहले फ़ैसला उचित था और आज भी मेरा निर्णय सही हैं फ़र्क सिर्फ़ इतना हैं कल आप मेरे साथ थे,आज नहीं है।।😔
-
उसने केवल एक बार ही कहा -"आप सिर्फ मेरे हो।"
औऱ मैंनें वसीहत में पूरी जिन्दगीं उसके नाम कर दी।।-
मेरा प्यार भी कालाधन की तरह हैं उनके लिए,जिन्हें वह चाहती हैं मग़र मतलब के लिए।
-
ख़ुद को फ़ना कर दिया जिनकी ख़ुशी के लिए वो हमें खुदगर्ज कह गए।अब तो मयख़ाने में शामें गुजरती हैं,मुक्त में ही उम्रभर का मर्ज़ दे गए।।
-
तुम्हें पाना ही जी ज़िन्दगी का मक़सद हैं।
उम्रभर बाहों में भर लूँ लिपट कर सारे गीले शिकवे दूर कर दूँ ।बस यही हसरत हैं।।-
तूम लहू बन के रग रग में घुली है,बिन तेरे जिंदगी कहाँ पूरी हैं। जीवन बनकर सांसों में महक जाओ,महसूस कर ले बेइंतिहा प्यार को,दो शरीर एक जान बन जा।।बिन तेरे जीना भी एक मजबूरी हैं।फिर एक मुलाक़ात...
-
फ़िर एक मुलाकात ज़रूरी हैं।मेरे प्यार की कहानी अभी अधूरी हैं।ख़ामोश थी वो लब उसे हँसाना हैं,जो फासले हैं सरहद नुमा उसे मिटाना हैं।अभी भी हमारे बीच मीलों की दूरी हैं।फिर एक मुलाक़ात जरूरी हैं।
-