Anand Nema   (Kumar Anand)
712 Followers · 348 Following

Joined 6 April 2018


Joined 6 April 2018
2 MAR AT 23:02



गुलों की सोहबत में आदत
बिगड़ न जाए
कांटों ने ये अहसास
जगा रखा है .

-


21 FEB AT 19:48



अजब दस्तूर है दुनिया का जानते न थे
अपने ही गिराते थे हमें पहचानते न थे

तुमने बदनाम करके मुझे मशहूर कर दिया
यूं तो शहर के लोग मुझे पहचानते न थे .

-


13 FEB AT 23:04


कसम आंखों के पानी की
थम गये तो जहीन
बह गये तो तौहीन होंगे

कोई धोखा नहीं ये इश्क है
इस पार हुए तो बल्ले-बल्ले
उस पार हुए तो शहीद होंगे

खेल नज़रों की निगेहबानी का है
मिली अगर तो हम उसके
झुकी अगर तो हमारे होंगे .

-


11 FEB AT 23:17



दरख़्त की छांव में
ढलती हुई शाम में
वादा किया था आपने
फिर न कभी आओगे

अब क्यों चले आते हो
गाहे-बगाहे याद में .


-


9 FEB AT 23:12



कुछ दुआयें कर जाओ
हाथ छुड़ाने से पहले
झूठा ही सही ,वादा कोई
कर जाओ
हाथ छुड़ाने से पहले
कोई निशानी दे जाओ
बिछड़ जाने से पहले
खुद को भी ज़हन से ले जाओ
हाथ छुड़ाने से पहले ।

-


8 FEB AT 21:17




दिल नाशाद है मिरा याद करो
न मुझको
मै भूल जाऊं तुम्हें, इतनी
हिमाकत नहीं मुझमें .

-


5 FEB AT 23:40



इश्क में जहर पी लूं तो
मुझे जन्नत नसीब होगी
रहेंगे फिर भी जुदा हम
तुम्हें दोजख़ की सजा होगी .

-


4 FEB AT 21:56



कुछ रोमांचित कुछ उदास
सी है
किसी के इंतजार में बेजार
सी है .

-


4 FEB AT 21:55



कुछ रोमांचित कुछ उदास
सी है
किसी के इंतजार में बेजार
सी है .

-


31 JAN AT 23:47



हजारों सुलगते हुए अंगार
आसमां पर रखे हैं
एक तन्हा चांद है और
और चांदनी के ख्वाब रखे हैं

कितने किस्से हैं अंधियारी रात के
जबसे हम रात से यारी रखे हैं .

-


Fetching Anand Nema Quotes