पाॅंच साल सुख भोगि के अब तजि दीन्हों पद
मान ।
दलितों-पिछड़ों के सम्मान का क्या पहले नहीं था ध्यान ।।-
Anand Kumar
15 Followers · 10 Following
Science Teacher , Poet , Writer
Joined 16 October 2018
11 JAN 2022 AT 20:33
5 JAN 2022 AT 18:35
शादियों में जयमाल स्टेज पर दुल्हन कैमरे वाले की तरफ ऐसे बढ़ती है, जैसे कि जयमाल कैमरे वाले को ही पहनानी हो !
❤️❤️-
5 JAN 2022 AT 18:29
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे धड़ाधड़ इत्र व्यापारियों के यहां हो रहें हैं,
अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनका क्या होगा जो आठ-आठ दिन नहाते नहीं है, और इत्र छिड़ककर चले आते हैं ।😂😂-
5 JAN 2022 AT 18:09
आज का विशेष ज्ञान
कोरोना सिद्धांत - कोरोना न तो स्वयं उत्पन्न हो सकता है और न ही नष्ट हो सकता है, बल्कि यह एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित हो सकता है ।-
31 JUL 2021 AT 10:55
पीलाम्बर क्षितिज तक उड़ता जाता है
वह श्याम रंग वह प्रेम प्रसंग
गुन गुन गुन करके कलियों पर
वह प्रेम स्वरों में कविता करता जाता है ।
..… (भंवरा)-
28 JUN 2021 AT 23:12
क्या तुझे सपनों की प्यास है !
क्या पलकों पर सजाना चाहती है वो सपने ?
जो संजोए थे हृदय में आज हमनें ।
वो भले ही दूर हों आज हमसे
पर तुम हो न
मिलाने को आज उनसे ।-