Anand Jha   (#आnanद)
451 Followers · 254 Following

read more
Joined 4 February 2017


read more
Joined 4 February 2017
4 FEB AT 22:20

Incidentally detaching
Physically, Mentally, Emotionally and practically attempting to attach
Professionally & Financially.

-


4 FEB AT 21:50

बेधड़क भाग रहे हो
अपने पर इतरा रहे हो,
साईकिल चलाना है तो उसपर बैठना सीख,
ज़िन्दगी के इशारे समझ
दुष्परिणाम को क्या बुला रहे हो।

-


23 NOV 2023 AT 16:05

हो ना तू कभी उदास
बार-बार तू करो प्रयास।
कर्म करने का है तुम्हे अधिकार
वांछित फल का ना करो इंतजार
मूल्यांकन का ना तुम्हे अधिकार,
ना है तुम्हे पारितोषिक से सरोकार,
हो ना तू कभी उदास,
बार-बार तू करो प्रयास।

-


14 OCT 2023 AT 3:50

नसीब साथ ही जाएगा।

-


14 OCT 2023 AT 3:39

अँधेरों की हकीक़त पता है मुझे,
उजालों की हरकत पे एतबार नही है।

-


11 OCT 2023 AT 1:53

समय की चाल
सबकुछ है बदहाल
जीवन है अस्त-व्यस्त
शरीर है पस्त पस्त
किसे सुनाऊं अपना हाल
सभी का एक ही बोलचाल
बेफ़िक्र हैं जो
वही खुशहाल।

-


5 OCT 2023 AT 22:20

कहने - सुनने की प्रक्रिया
---------------------------------
दूसरो से कुछ सुन लिया करो,
दूसरो को कुछ कह दिया करो!
कहने - सुनने से बात नही बने,
कुछ बातें वक्त पर छोड़ दिया करो !
मोहबत मे नोक झोक होती हैं,
हो सके तो कभी भूला दिया करो !
पति- पत्नी के रिस्ते बहुत नाजूक होते हैं,
हो सके तो कभी अपने को झुका लिया करो !
हँसना बिगड़ना आदमी की फिदरत है,
हो सके तो मुस्कुराकर टाल दिया करो !
कुछ कहने से पहले ,
सुनने की आदत ड़ाल लिया करो !
ज़िंदगी कोइ जंग नही ,
कुछ खोकर बहुत कुछ पा लिया करो !

-


2 OCT 2023 AT 15:41

न खोने का गम न पाने की इच्छा
भवसागर ज़िंदगी में काहे को समीक्षा।
खोना पाना लगा रहेगा ये परमात्मा की इच्छा,
कर्म ही यथार्थ है जिसका बार-बार हो समीक्षा।

-


2 OCT 2023 AT 8:29

दिनभर बैचैनी गजब है।

-


30 SEP 2023 AT 12:35

भूल गए हैं वो दिन जो गुज़रे थे अपने आशियाने मे,
छाले परे थे पांव मे जो दिखने लगे थे मयखाने मे।
फरियाद नहि इस मंज़र का जो धुंधला सा हो चुका
बेवजह क्यू जिक्र करें जब खुशहाल जीवन हो अपने
ग़रीबखाने मे।

-


Fetching Anand Jha Quotes