ANAMIKA GHATAK   (Kavyana अनामिका ঘটক)
13.9k Followers · 710 Following

मुझे जीवन का गणित कभी समझ न आया
ये जीवन शून्य से ऊपर कभी नज़र न आया 0⃣0⃣0⃣✒️✏️
Joined 25 January 2017


मुझे जीवन का गणित कभी समझ न आया
ये जीवन शून्य से ऊपर कभी नज़र न आया 0⃣0⃣0⃣✒️✏️
Joined 25 January 2017
8 HOURS AGO

और ले ली चराग़ों से दुश्मनी
इब क्या हो हिज़्र भी दे साथ
और रौशनी से ठनी

-


8 HOURS AGO

बेफ़िक्र औरत की फ़िक्र
पूरा समाज करता है
कुछ उससे डर के और कुछ
उसके बेफिक्री को
अपने अनुसार ढालने के लिए
हमारा समाज बहुत फिक्रमंद है

-


8 HOURS AGO

हम पहले से ही अनजान ठहरे
तू माहिर है ये मालूम मुझे
तुझमे छुपे हैं कई राज़ गहरे
तेरे रास्ते हैं हजार पाबन्दियाँ
सुनता नहीं तू तेरे कान बहरे
तू चलता भी कभी एक सा नहीं
कभी तेज़ रफ़्तार कभी ठहरे ठहरे

-


10 HOURS AGO

इश्क से तुम्हें इतनी नाराजगी क्यों है
तुम्हें जो इतने शिकवे हैं इश्क से
क्या तुमने संजीदगी से इश्क़ किया है

-


11 HOURS AGO

मिट्टी से हम मिट्टी से तुम
मिट्टी से दुनिया सारी है
मिट्टी पैसा मिट्टी दौलत
हमपर उसकी कर्ज़दारी है

-


11 HOURS AGO

हमारे ऊपर वक़्त की नज़रदारी है
वो हो जाये ख़फ़ा तो हमारी गुनहगारी है

जाने क्या क्या राज़ छुपा है वक़्त के पेट में
लगता है हमें आहट सुनने की बीमारी है

आसां नहीं है खुश दिल से ग़ज़ल लिखना
लगता है किया दिल टूटने की तैयारी है

दे दे सबर मुझे भी उम्रभर के लिए ज़िन्दगी
मेरी आँखों में तिरे ख़्वाबों का सदा कर्ज़दारी हैं

-


12 HOURS AGO

देखने वाले कि नज़र चाहिए
हर दिल में बचपना है
उसे खेलने का मौका चाहिए
हर आदमी जिम्मेदार है
उसे कोई दिल से अपनाए तो सही
हर चेहरे के पीछे है सच्चाई
उसे मक्कारों से निजात चाहिए

-


13 HOURS AGO

लोकतंत्र लोगों को आपस में भिड़ाने का तंत्र है
जो कि अदृश्य है पर सशक्त है
और पूरी तरह से अपने उद्देश्य में सफल है

-


14 HOURS AGO

मोहब्बत में तकल्लुफ किस बात की
वक़्त बेवक़्त आ जाया करो दिल ए दरबार में

-


14 HOURS AGO

तुम मेरे लिए दो धड़कनों के बीच का अहम वक़्त हो
जिसमें बीते हुए धड़कनों की तहरीरें
आने वाली धड़कनों की उम्मीदें दोनों शामिल है

-


Fetching ANAMIKA GHATAK Quotes