मेरे साथ मानो एक ऐसा हादशा हुआ मेरे सारे खुशियाँ और सपने चकनाचूर हो गये और मे जिंदा लास!!
-
छोड़ो नही समझ पाओगे !!
~An Aspirant... read more
आज मे पूरी तरह टूट गया हूँ!!
वो रात वो दिन वो सब मे ढूंढ रहा हूँ कुछ नही मिल रहा है ।
जिनका इंतज़ार है उनको फिक्र तक नही 🥺
मै यहाँ तड़प रहा हूँ और उन्हे थोड़ा सा भी क़दर नही।-
वो बोली - please ap pahle kii trah bat kijiye
मै - रुकिए मै बुला के लाता हूँ , थोड़ी देर बाद मैने बोला- वो तो मर गया कब का!!-
रह तो जाती है ना आप ,
मुझे आपसे को शिकायत नहीं
जो मै खुद को बर्वाद करने के मंज़िल के और जा रहा हूँ।-
वो कहती है मुझे:- आप मुझे कभी नही समझ पाइयेगा।
मै: कोई मेरे जैसे भी समझे तो बताना!-
उन्होंने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दि है मुझे, लेकिन मैंने उसकी चैट को शीर्ष पर पिन किया है।
मेरा दिन उनकी खाली डीपी देखकर शुरू होता है और उन्ही के साथ समाप्त होता है।
मै कभी कसी नाम लूंगा वो सबसे उपर रहेगी हमेशा उनपे मरते मरते मर जाऊंगा!!-
कल वो मेरा नाम सबको बताया करती थी
आज वही सबको मेरा नाम नहीं बताती
सबसे छुपाया करती है!!-
मुझे लगता था.....
दर्द भी मेरे बातो से होगा आपको !
और चैन भी मेरे बातो से....-
वो बोलती थी,
आपको पता है ना मै सबसे अलग हूँ!!
सच्च मे सबसे अलग निकली🥺🙋♂️-