हम शायरों को सहारे की जरूरत नही है
अगर सहारा देने का इतना सौख है तो
आ जाना हमरे जनाजे पे हमें कंधे की जरूरत लगेगी-
एक बात कहूं
तू जो कहे दुनियां भुला दू मैं
तझको ही अपनी दुनियां बनालू मैं-
तेरे इंतजार में तू फिर नहीं आया आज राह में
मैने सोचा कि वो गली ही छोड़ दू तेर प्यार मे
मगर छोडते भी कैसे वहां तो महफ़िल भी बदनाम थी तेरे प्यार में-
तेरे प्यार में मैं जोगन बन गईं
तेरे इश्क़ में मैं बिन फेरे सुहागन बन गई
तूने देखा जो एक नजर
मैं तेरे ईश्क में पूरी राधा बन गई
-
जैसे जैसे हम खुद में मरने लगे हैं
अब वो कहते है देखो वो सुधरने लगीं है-
Usne mujhe mitaya nahi
Main to khud hi barbad ho gya
Uski mohabbat ki saziss me-
Tarikh ka kya hai wo to badal jayega
Yaad rakhna hai to lamhe ko rakho
Wo to tum se koi nhi cheen payega-
Jo ho agar andhere zindagi me
To ye mashalein bhi raushni nhi karpyenge-
जब दीमाग वाले दिमाग चलाए तब तक ठीक है
जिस दिन दिल वाला दिमाग चलना शुरू कर दिया
तुम कहीं के नहीं रहोगे-