Aman Mathur   (Aman Mathur)
13 Followers · 4 Following

#Creative.. #simple.. #fun loving
Joined 23 November 2017


#Creative.. #simple.. #fun loving
Joined 23 November 2017
10 OCT 2021 AT 12:33

“लोग ये तो नोटिस करेंगे कि उनके प्रति आपका व्यवहार बदल गया है, पर वे कभी नोटिस नहीं करेंगे कि उनके व्यवहार की वजह से ही आपको बदलना पड़ा.”

-


1 AUG 2021 AT 21:39

अपना अच्छा वक्त उन्ही लोगो को दो
.
.
.
.
जो तुम्हारे बुरे वक्त में भी हमेशा साथ थे !!

-


29 MAR 2021 AT 9:25

May the year ahead be prosperous and happy and everyday be as colorful as Holi.

Happy Holi😊

-


29 MAR 2021 AT 9:20

This Holi may bring lots and lots of colourful seasons and days in your life filled with plenty of happiness and love. Wish you a very Happy Holi

-


8 FEB 2021 AT 8:59

आधा  सा मैं अधूरी सी  तुम ,
चलो  मिलकर  एक  शब्द  बने |
खोया हूं मैं, पहेली  हो  तुम,
संग जुड़ के  हम  एक  अर्थ बने |
दिल  हूं मैं, धड़कन हो  तुम,
मधुर जिंदगी का साज बने |
आँखों में मैं, सपनों में तुम,
एक दूसरे के हमराज़ बने |
दीवाना हूं मैं, मेरी आशिकी हो तुम,
मेरे इश्क़ को स्वीकार करे |
मेहंदी हूं मैं, सिंदूर हो तुम,
एक दूजे का शृंगार करें |
तुझ में मैं, मुझ में तुम,
मिलन कर क्यों ना नयी शुरूवात करे |
दिन में मैं, रात भर तुम,
बोलो क्यों ना तुमसे प्यार करे
क्यों ना तुमसे प्यार करे ||

-


4 DEC 2020 AT 23:30

2020
Might be the worst year,but
At least I have you ♥️♥️

-


24 SEP 2020 AT 22:54

क्या शानदार तुमने हिम्मत दिखाई,
क्या ख़ूब तुम्हारी मेहनत थी,
क्या रंग लाया तुम्हारे आत्मबल ने,
इस कोरोना की लड़ाई में तुझे जीत दिलाई है,

21 दिनों का प्रिथक्क वास,
ना किसी से मिलना, ना कहीं जाना,
अपने आत्मबल को इस लड़ाई में छोक देना,
ना जाने ऐसा कर, कितनो को इस संक्रमण से बचाया है,

तेरी ये हिम्मत कितनो को मदद करेगी,
ये लड़ाई बहुत लंबी, और ये प्रेन्ना की श्रोत होगी,
नाज़ है तुम पर, तेरे लड़ाई के हौसले पर,
ये जंग जीता तुम ने, बधाई हो तुम्हे बहुत।।😘😘

-


25 AUG 2020 AT 18:28

जीवन उसका ही सुधरेगा...

जो आँख बंद होने से पहले आँख खोल लेगा...!

-


24 AUG 2020 AT 22:14

जिंदगी भी कैसी अजीब हो गई है!
खुश दिखना खुश होने से ज्यादा जरूरी हो गया है !

-


22 AUG 2020 AT 14:42

मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को 'जलन' है..

कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में 'आगे' कैसे निकल गया..

-


Fetching Aman Mathur Quotes