नींद उड़ जाए
ना कोई सपना है,
गौद में लिए सुलादे
ना ही कोई अपना है
-
alok padhan
428 Followers · 534 Following
Joined 26 June 2018
9 MAR 2021 AT 18:32
यादों को मेरे कैसे जलाया होगा
राख, उड़ता धुआं भि तो उसे रुलाया होगा,
किस्मत का वास्ता देकर जुदा तो हो गये
बड़ी मजबूर हो कर हमें भूलाया होगा ।
-
24 MAR 2020 AT 20:48
नज़रों का कर्फिऊ लगा के
प्यार के सेनिटाइजर और
आंचल को मास्क् बना के
कोरोना से दूर कहीं
अपने बाहों में
क़ैद करलो तुम मुझे।।
-
22 MAR 2020 AT 17:01
श्रीन्गार का जादू देख भी चुप है आईना
और सज सवर के उसे हि ढूंढती हो ।
माना सबूत लिए खड़ी आईना
पर उससे भी ज्यादा तारीफ तो मैं ही करता हूं।।
-
20 MAR 2020 AT 14:45
चाहे कुछ ना कहो
झूठ मूठ आंशु ना बहाओ
जीन्देगी गुजर गया तेरी इंतेज़ार मैं
कब्र से आवाज आई
कुछ देर मेरे साथ रहो ।
-