Akhil Rai   (राय)
182 Followers · 9 Following

जहां मरना आसान लेकिन जीना मुश्किल
वहां जीकरके मरने का नाम है ज़िन्दगी ❤️
Joined 19 July 2018


जहां मरना आसान लेकिन जीना मुश्किल
वहां जीकरके मरने का नाम है ज़िन्दगी ❤️
Joined 19 July 2018
30 JUN 2021 AT 7:27

-: ज़िन्दगी :-

जहां हसना आसान मगर रोना मुश्किल
वहां रोते हुए हंसने का नाम है ज़िन्दगी

जहां उजाले आसान मगर अंधेरे मुश्किल
वहां सुबह तक रात काटने का नाम है ज़िन्दगी

जहां मरना आसान लेकिन जीना मुश्किल
वहां जीकरके मरने का नाम है ज़िन्दगी



-


28 APR 2021 AT 10:33

मैंने सोचा ना था मगर सोच में पड़ गया
दोस्ती किया उसी से और फिर उसी के प्रेम में पड़ गया
मैं आंधियों से बचा रहा था घर अपने मगर
एक लू बही और सारा घर बिमार पड़ गया
रास्ते भर जिस शख्स ने हाथ थामा था मेरा
एक मोड़ आया फिर वो शख्स भी बिमार पड़ गया
मैं अकेला था मगर हंसता रहा ताउम्र
सबके काम आया और फिर मैं भी बिमार पड़ गया



-


28 APR 2021 AT 1:25

मोहब्बत डूबने की जंग है और तुम तैर रहे हो, ये अच्छी बात तो नहीं,
मतलब समंदर के सफर में ,दोस्ती किनारे से कर रहे हो, ये अच्छी बात तो नहीं
रहोगे इमानदार तो मारे जाओगे इसकी दुनिया में
इश्क राजनीति है और राजनीति में सच बोल रहे हो, ये अच्छी बात तो नहीं
डर रहे हो या छुपा रहे हो कोई बात सिने में
दिल के सौदे में जिस्म को रिश्वत बना रहे हो, ये अच्छी बात तो नहीं
वो जब भी मिलेगा चौराहे पर ही मिलेगा तुम्हें
तुम बिना रास्ता पुछे आगे बढ़ने का सोच रहे हो, ये अच्छी बात तो नहीं




-


26 APR 2021 AT 1:01



मुश्किले है पहले भी टलीं अब भी टल जाएगीं
बस लड़ते रहिए कि लड़ते रहने से मंजिल पास आएगी
अंधेरों का वक्त है, उजालों ने थोड़ा मुंह मोड़ा है
महज़ कुछ वक्त की देरी है,फिर से चेहरों पर खुली मुस्कान आएगी...

-


23 APR 2021 AT 11:01

अब फिर से सुबह में शाम का इंतजार होना चाहिए
साथ अगर है तो हांथो में हाथ होना चाहिए
हफ्तों से बेवक्त पड़े ऐसे वक्त के बाद
फिर से चेहरों पर वो खुली मुस्कान होनी चाहिए

-


28 MAR 2020 AT 11:31


एक वक्त हमें ये सब भी सिखा देगा
ना सोचा था

-


27 MAR 2020 AT 10:35

ठहरे हुए इस वक्त में एक काम कर लिजिए ना,
अपने को अपनो से ही मिलवा दिजिए ना
हर रोज़ एक आजादी के लिए दौड़ते मन को,
सब घरवालों से ही मिलवा दिजिए ना
हर पल बेवजह परेशान अपने इस मन को
ये मेरा घर है इसका हमेशा के लिए एहसास करा दिजिए ना,
चलिए ना हो सके कुछ तो बस इतना ही कर दिजिए ना,
उस मन को घर का मतलब ही समझा दिजिए ना
ठहरे हुए इस वक्त में एक काम कर लिजिए ना...



-


10 JUN 2019 AT 21:46

गर पहुँचना है तुम्हें आसमाँ की बुलंदियों पर,
जमीं पर बसी इस दुनियां की उलझनों से रिश्ता तोड़ना ही होगा ।

-


29 MAY 2019 AT 0:30

परिस्थितियों को संभालना ही इंसान की सबसे बड़ी परीक्षा होती है,
और उस परीक्षा में भाग लेना सबसे कठिन निर्णय ।

-


29 MAY 2019 AT 0:10

लोग अपने अपने तरीके से ही तुम्हें देखेंगे,
मगर तुम खुद की खुशी वाला ही तरीका अपनाना

-


Fetching Akhil Rai Quotes