चलो आज जिंदगी दुबारा लिखते हैं , ,
नयी कलम से पुरानी किताब मे रंग भरते हैं 😊-
Akanksha Jaiswal
(Akanksha Jaiswal)
3 Followers · 2 Following
Joined 19 April 2019
7 MAY 2019 AT 7:43
28 APR 2019 AT 18:28
इतवार बीत जाता हैं अब ऐसे , , ,
पानी मे घुलता Disprine हो जैसे ..-
27 APR 2019 AT 21:10
और तब वो बच्चा भूखा ही सो गया , , ,
जब से पत्थर के खुदा दूध पीने लगे-
27 APR 2019 AT 20:13
कि उस चिराग तले अंधेरा होता भी क्यो नही
जब उसने अपनी ही बाती जलायी थी ......-
23 APR 2019 AT 21:17
खुद से आज वादा तो कर
अपनी चाह को कुछ जादा तो कर
जंग हो तेरा मुकद्दर से ही सही
मंजिल पाने का इरादा तो कर
-
21 APR 2019 AT 20:13
डॉक्टर की दवा काम ना कर री
कह कर नज़र उतार देती हैं वो
ना जाने क्या कलाई पर बांध देती हैं ..
माँ कितनी अजीब हो तुम ..
अपने बच्चों की ताबीज हो तुम ..-
19 APR 2019 AT 7:47
तू जो लिखता हैं सबके कर्मो के किताब ..
कौन करेगा तेरे दिए जख्मो के हिसाब ??-