हमेशा याद रखना जीवन में
हौसला जीतता है
हत्यार नहीं-
किसी ने मोहब्बत लिखी
तो किसी ने करार लिखा
हमने अपने हर शेर में
सिर्फ और सिर्फ तेरा इंतजार लिखा-
सूखे पत्ते की तरह चकनाचूर हो गए
जेब क्या फटी थोड़ी सब अपने दूर हो गए-
Good morning have a
Beautiful day
10./10.2021
ना कोई हमारा ना हम किसी
के हैं
बस एक खुदा है और हम उसी
के हैं-
Good morning have
a nice day
08./10./2021.
शारदीय पक्ष दिन शुक्रवार
आप का दिन मंगलमय हो
जय माता दी
-
02,10.2021अक्टूबर
Happy Gandhi Jayanti
साबरमती के संत तूने
कर दिया कमाल
शुभ शनिवार
Good morning-
इस अंधेरी रात का कभी
तो सवेरा होगा
आज वक्त तुम्हारा है कभी
तो मेरा भी होगा
-
वक्त वक्त की बात है
जनाब
दौड़ना हमें वो सिखा रहे हैं
कभी चलना जिन्हें हमने
सिखाया था
-
दामन फैलाए बैठे हैं
अल्फाजे ए दुआ कुछ याद नहीं
मांगू तो अब क्या मांगू तुझसे
जब तेरे सिवा कुछ याद नहीं-