कि मशहूर होने की ख्वाहिश नही हमें,,
मशहूर,, होने की ख्वाहिश नही हमें
आप हमें पहचानते हैं बस इतना ही काफी है,,,-
ज्यादा कुछ नही ,,,,,
अगर अच्छा लगे तो दिल में बसा लेना।
कि मशहूर होने की ख्वाहिश नही हमें,,
मशहूर,, होने की ख्वाहिश नही हमें
आप हमें पहचानते हैं बस इतना ही काफी है,,,-
आये दिन वजन घट रहा है "शायरी" का,
कोई तो तबियत से दिल दुखाओ यारो,,,-
जिंदगी में कौन आता है ये मायने नही रखता, आखिर तक कौन साथ रहता है ये मायने रखता है,,,
-
किसी ने कहा था आपका दिल बहुत बड़ा है,,
जो कमरे खाली होते हैं वो बड़े ही दिखाई देते हैं-
वो ना मिलते तो ही अच्छा होता,,
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गई,,,,-
कुछ इस अदा से मेंरे साथ बेवफ़ाई कर,
कि तेरे बाद मुझे कोई बेवफ़ा न लगे!!-
सूखे पत्तों की तरह बिखरा था मैं,,
बड़े प्यार से समेटा था किसी ने, और बाद में आग लगा दी,,,-