Abhishek Pandey   (❣️2402❣️)
10 Followers · 15 Following

read more
Joined 8 April 2020


read more
Joined 8 April 2020
28 APR AT 6:44

इक नई सुबह
एक नए सफ़र की
शुरुआत
लेकर आती है

-


25 OCT 2024 AT 23:12

ग़लत वो भी नहीं था
चाहता सब कुछ हार कर उसे जीत लेता
मगर उसमें शक्ति ही नहीं थी
साथ देने की

-


25 OCT 2024 AT 22:04

साथ भले अधूरा रह गया
यादें ताउम्र की दे गए 🌸

-


21 OCT 2024 AT 23:46

तुझे खोकर कभी सो ना पाया रातों में
जब नींद भी आई तो वो भी आई दिन के ख़्वाबों में

-


17 OCT 2024 AT 0:47

अब तुमसे मुहब्बत तो है आज भी
लेकिन अगर मुलाक़ात हुई कहीं
न तुम पहचानना न मैं
गुज़र जाना इक ख़्वाब की तरह
क्यूंकि तुमसे नफ़रत है
आग की तरह

-


17 OCT 2024 AT 0:45

इक आहट से होती तेरे फिर से आने की
जागते ही याद आते है तू तो है किसी और की 🌸

-


15 OCT 2024 AT 0:09

मौत को आना ही एक दिन
हम मिलकर झगड़ों को खत्म करें
ना तुम मिलोगे कभी दोबारा न हम मिलेंगे दोबारा
चलो साथ चलकर नया मौत से ही इश्क़ करते हैं 🌸

-


15 OCT 2024 AT 0:04

आजकल ख्वाबों में ही उनसे मुलाक़ात हो जाती है
बिन कहे बिन पूछे ही सारी बात हो जाती है
अधूरा हो गया हूँ तुम्हारे जाने के बाद
लेकिन ख़्वाब में ही सारी तन्हाई मिट जाती है

-


7 OCT 2024 AT 23:15

तेरे दिये सितम को हम प्यार समझ बैठे
तेरे इंतज़ार के हर पहर को ख़्वाब समझ बैठे
तुम्हें तो दूर जाना ही था
मैं ही ग़लत था जो इसे इंतज़ार समझ बैठे

-


7 OCT 2024 AT 23:15

तेरे दिये सितम को हम प्यार समझ बैठे
तेरे इंतज़ार के हर पहर को ख़्वाब समझ बैठे
तुम्हें तो दूर जाना ही था
मैं ही ग़लत था जो इसे इंतज़ार समझ बैठे

-


Fetching Abhishek Pandey Quotes