Abhishek Kumar Shukla Abhi   (अभिषेक कुमार शुक्ल आज़ाद)
205 Followers · 19 Following

Follow on Instagram @ajad_e_kalam

Use hashtag #ajad_e_kalam
Joined 13 March 2018


Follow on Instagram @ajad_e_kalam

Use hashtag #ajad_e_kalam
Joined 13 March 2018
26 DEC 2021 AT 6:51

उसकी खामोशी तोड़ देंगे खुद टूटकर..
हम संग रो देंगे जानबूझकर..

तेरे हिस्से गम का आना जब होगा,
चट्टान से खड़े रहेंगे बुजदिली छोड़कर..

-


9 DEC 2021 AT 8:22

ये सरसरी नज़रों से क्या देखते हो..
तुम ऐसे ही क्या फलां देखते हो..

ये मंजर हैं तुम्हारे जहान देखने के,
और तुम हो कि यहां वहां देखते हो..

-


9 DEC 2021 AT 8:19

ये बात ज़हन में कैसे उतर गई है..
कि वो इतना कैसे बदल गई है..

पहले मैं नाराज़ नही हुआ करता था,
हालांकि अब एक बात मुझको लग गई है..

कब तक ढोएगें कंधे, रिश्ते कमज़ोर,
कागज़ों में जो थी सड़क वो भी धंस गई है..

जहां से तय थे उफ़ के कसीदे,
गुस्ताख़ी,उसके आगे भी मेरी नजर गई है..

मुकम्मल दर्मियां सब तय करके,
मैं अपने घर गया हूं वो अपने घर गई है..

-


9 DEC 2021 AT 8:17

हर बार तेरा रूठना ठीक नही है..
अब तो बची कोई तरकीब नही है..

मैं अब भी तन्हा हूं तुझसे बिछड़कर,
और तेरे भी कोई नज़दीक नही है..

-


9 DEC 2021 AT 8:16

अबके ये सितम ढाए कोई..
फिर से वापस उन्हें बुलाए कोई..

बेशकीमती नायाब हैं वो,
फुरसत से बैठ के ये समझाए कोई..

-


9 DEC 2021 AT 8:13

लिबाज़ को न लिबाज़ रहने दिया..
इस बदन पर न हिज़ाब रहने दिया..

हर साए को हटाया कोसो दूर,
तेरे चेहरे पर न एक दाग़ रहने दिया..

चश्म आंखो से फकत यही देखा,
आसमां में न तारा न ही चांद रहने दिया..

-


9 DEC 2021 AT 8:10

प्रेम प्रेम के मंज़र कैसे..
ये वादों में परिवर्तन कैसे..

क्षण भर की यह बात नही है..
प्रेम भोर है सांझ नही है..

-


9 DEC 2021 AT 8:06

💙💙💙💙💙💙

-


9 DEC 2021 AT 8:03

हर मर्मस्पर्शी कविता का तुम्हे श्रेय कहूंगा बाबू जी..
अभी इतना बड़ा हुआ नही कि तुम्हे लिखूंगा बाबू जी..

विचारों में अंतर की परिभाषा शायद ही स्पष्ट दिखे,
पर हाव भाव में तेरी ही मैं छवि रहूंगा बाबू जी..

-


9 DEC 2021 AT 8:00

किसने कहा कि उम्र का तकाज़ा होगा..
मिलकर जब ज़िम्मेदारियों को संभाला होगा..

राह में मुश्किलों ने हार मान ली होगी,
जीता वो होगा जिसने तजुर्बों का हांथ थामा होगा..

-


Fetching Abhishek Kumar Shukla Abhi Quotes