Abhinesh Tiwari   (Abhinesh)
2.7k Followers · 7.8k Following

सिर्फ एक शब्द हूं.मैं
From :- jaipur
Insta - @dr.abhinesh

B'dy - 02/01
Joined 22 April 2018


सिर्फ एक शब्द हूं.मैं
From :- jaipur
Insta - @dr.abhinesh

B'dy - 02/01
Joined 22 April 2018
4 MAY 2020 AT 7:53

रमज़ान में रोजो सा है मेरा इश्क़
तेरा मुझे दिखना जैसे कोई सहरी

-


6 SEP 2019 AT 12:12

मैं आत्मा हूँ उसकी
मेरा ज्ञान वीराने में होगा

-


1 SEP 2019 AT 23:23

शुक्र ये है कि
तुम संग चलते हो
डर ये की न जाने कब
राह बिछड़ जाए

-


30 JUN 2019 AT 16:05

आज हमें सोचना होगा ऐसा क्या हुआ की वसुदेव कुटुंब का आदर्श स्थापित करने करने वाले देश में माहौल बिगड़ता जा रहा है सर्व धर्म सर्व प्रंथ समान समझने वाले देश में कभी किसी धर्म को तो कभी किसी दूसरे धर्म को निचा दिखाने की कोशिश हो रही है

किंतु हमे यह समझना भी जरुरी है कि ये सब कर कौन रहा है क्या वो आपके बचपन का मित्र है जवाब आयेगा नहीं तो अपने आस पास माहौल को खराब होने से बचाइए

और हाँ सवाल उठाइये उन लोगो पर जो केवल एक पक्ष को महत्व देते है पूछिये उनसे क्या दूसरा पक्ष सच में सही है
और जब आप आवाज उठाये तो हर निर्दोष के लिए उठाइये किसी धर्म विशेष के लिए नहीं चांहे वो आसिफा हो या ट्विंकल वो मथुरा का भरत यादव हो या झारखण्ड का तबरेज़

एवं याद रखिए यदि आप आज मौन रहे या केवल एक पक्ष का समर्थन किया (बिना जांचे सत्यता क्या है) तो परिणाम आपको और हमे हम सबको भुगतना होगा

-


30 JUN 2019 AT 9:01

मोहब्बत फिर गमो की सौगात लाई है
अधर खिले है और अश्क़ आँख पाई है
जहां में खुश आबाद थे हम भी
हो गए फिर तन्हा जो तेरी याद आई है

-


30 JUN 2019 AT 8:51

महफ़िल में हँसते तन्हाई में रोते है
रातो को जगते दिन में सोते है
अपने गैर यहां सब पराये है
जो अपने है वो तुम से नाते है

-


29 JUN 2019 AT 14:00

राम राज की चाह में जंगल राज बना बैठे
सिंहो को करने काबिज़ मनुज जला बैठे
लोकतंत्र में लोक ने ऐसा हाहाकार किया
की लोक ही लोकतंत्र को चिता पे सुला बैठे

-


25 JUN 2019 AT 18:37

बड़े शहरों में महज़ जिंदा रहने को जी रहे है लोग
मेरे कस्बे में आकर देखो जीने को जिंदा रहते है लोग

-


24 JUN 2019 AT 18:51

समन्दर रख कर पास प्यास मर गया
नासमझ अश्को को संभाल रखा था

-


23 JUN 2019 AT 8:47

ये ऊँचे अमीर घरों के चिराग है अनाथालय में
गरीब जिगर के टुकड़े को भूखा घर में रखता है

-


Fetching Abhinesh Tiwari Quotes