बिन पिंजरे के खुदको कैद महसूस किया है मैने
उड़ने को आसमान था सामने पर बिन बंदिशों के सवालों की दीवारों में खुद को कैद किया है मैने
सुबह की सुनहरी धूप भी अब आंखों को चुब्बती हैं
ज़ख्म तो भर जाते है वक्त के साथ पर दरारे कहा छूपती है
लबों ने तो कबका हालें दिल बया करना बंद कर दिया पर अब तो आखें भी नहीं उठती हैं-
Why do happiness and sadness knock at your door together
How come happiness always loses when competes with sadness for forever
How can tears outweigh precious smiles and those outbursts of laughter
Or it's just us who choose for our lives to be disaster.-
Sometimes life just feels like a vicious circle of torments.
And instead of helping us out what people do is pass comments.
So it's just our responsibility to try and to make amends.
Because how this circle stops or ends on our actions it depends.-
How can they judge you when they are not in your place
Why are we expected to keep running in life like it's a race
Why can't we stop for a little while just to embrace
Embrace what we have and think about what we want.
How can our dreams and ambitions be crystal clear
When all of our present and past is full of filthy remarks and tear.
Why are we supposed to hide the agony and asked it to bear
To bear it with a smile
As if it's just a matter of time
But isn't this time supposed to determine the future
And with all these things going in in our lives
With one reckless move we are considered a terrible creature.-
अब तो हमारा इश्क़ उसकी गलतियों में शुमार होने लगा है
शायद उसे फिर से किसी और के हुस्न से खुमार होने लगा है
जानता तो वो भी है अपने इस पल दो पल के इश्क़ कि सच्चाई
पर फिर भी दुनिया को जताता फिरता है कि उसे एक बार फिर सच्चा प्यार होने लगा है।
-
अब तो हमारा इश्क़ उसकी गलतियों में शुमार होने लगा है
शायद उसे फिर से किसी और के हुस्न से खुमार होने लगा है
जानता तो वो भी है अपने इस पल दो पल के इश्क़ कि सच्चाई
पर फिर भी दुनिया को जताता फिरता है कि उसे एक बार फिर सच्चा प्यार होने लगा है।
-
Your love broke me ounce by ounce.
And everytime my heart tried to be fine this pain took a bounce.
A bounce beyond my catch
As I always considered you to be my perfect match.
A match made in heaven
Who was supposed to take vows with me as many as seven.-
उसके जाने की खुशी न सही तो आज गम भी नहीं है
उसके जाने के बहुत वक़्त बाद ही सही पर मेरी आंखें अब नम तो नहीं है
हा इश्क़ किया था उससे खुद से ज्यादा अफ़सोस इस बात का है अब वो मेरा सनम तो नहीं है
इश्क़ ही तो हैं दोबारा हो जाएगा ज़िन्दगी मैं सिर्फ एक बार होने वाला जन्म तो नहीं है।-
आंखों के आसूं छुपा कर होठों पे मुस्कान सजा रहे है
कभी नहीं आएगा वो लौटकर फिर भी उसके आने की उम्मीद लगा रहे है
ना जाने किस मोड़ पे ले आयी है ये मोहब्बत मेरी
बेवफाई उसने की पर फिर भी मुस्कुराके खुदपे ही बेवफाई का इल्ज़ाम लगा रहे है।-
तुम आज भी मेरी जिंदगी का एक हिस्सा हो
जो शामिल है मेरी हर एक कविता और शायरी में वो मनमोहक किस्सा हो।
पर अब तुझे पाने की आस नहीं है
तो क्या हुआ जो तू मेरे पास नहीं है
मेरी तो हमेशा चांद - तारों में तेरी तलाश रही है
भले ही अधूरी ही सही पर हमारी कहानी मेरे लिए एक खूबसूरत एहसास रही हैं।
-