यदि खून के रिश्ते दुश्मन
बन जाये तो उनसे मुलाकात
श्मशान में ही होती है
-
आओ दीप जलाये,अंधकार को दूर भगाये
श्रद्धा और प्रेम से मन को मन से मिलाये
रंगोली से आँगन भरे,फुलझड़ियां जलाये
लोगो को मिठाई खिलाकर,जश्न मनाये
दीपावली में परमात्मा का आशीष पाये-
आपको और आपके पूरे परिवार को
दीपावली पर्व की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाये-
वक्रतुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:।
निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा॥
आपको और आपके पूरे परिवार को
गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक शुभकामनाये-
कोरोना महामारी
उजड़ गये घर परिवार कितने ही ,हर चेहरे पर एक सवाल है
इन दुःखद घटनाओं का जिम्मेदार और गुनहगार कौन है
कुछ हवा के लिये तरस रहे, कुछ रोटी के लिये तरस गये है
बीमार को अस्पताल में और मरे को श्मशान में जगह नहीं है
किससे उम्मीद करें, जब व्यवस्था ही बदहाल है...!!
-
"परिचय" और "पहचान"
"परिचय "और "पहचान" में बहुत अंतर है
यदि अपना परिचय खुद देना पड़े
तो समझ जाओ सफलता अभी दूर है
प्रखर व्यक्तित्त्व कभी परिचय का मोहताज नही होता
दीपक बोलता नही, प्रकाश स्वयं परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार
"कर्म "और "चरित्र" ही व्यक्ति की पहचान है |
- आशीष शुक्ला✍️
17 फरवरी 2021
-
We invent, design, modify
we take world to next level,
engineers is the one, who makes everything easy.
"Happy Engineer's Day"
-Er. Ashish Shukla
-
स्नेह मान सम्मान , ऐश्वर्य , उन्नति , प्रतिष्ठा
सबको अक्षय बनाये रखे अक्षय तृतीया ||
भगवान विष्णु जी के छठे अवतार
भगवान श्री परशुरामजी के जन्मोत्सव एवं
अक्षय तृतीया की आप सभी को अनंत शुभकामनाये....!!
जय श्री परशुराम भगवान
- आशीष शुक्ला✍️-
नाम जिनका राम है,अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे श्री रघुनंदन के चरणों में मेरा प्रणाम है |
आपको सपरिवार
श्री राम नवमी पर्व की
बधाई और शुभकामनाये
-आशीष शुक्ला✍️
-
कोरोना महामारी
तस्वीरें और परिस्थितयां
विचलित कर सकती हैं
पर याद रहे सिंकदर भी
भारत आकर हारा था
जब अंधेरा अंतिम क्षण में होता है
तभी सूर्य का उदय होता है
बचने और बचाने में समझदारी है
बस कुछ दिनों की कसौटी में खरा उतरना
हम सभी की जिम्मेदारी है |
-आशीष शुक्ला✍️-