3 OCT 2018 AT 8:15

ज़िंदगी की लगाम हाथ में जो मेरी हैं
सही तरीक़े से थामों तो चलती बड़ी सिधी हैं
मेरी एक ग़लती मुझे सर के बल गिरा सकती हैं
पर एक सही हरकत रानी भी बना सकती हैं
वाह !! ऊपरवाले
ये ज़िंदगी तो तूने दी हैं ,
ज़िंदगी लगती जो मेरी हैं पर चलती तो तेरी ही हैं
अक्स़ ॥

- अक्स @aartiinaagpal