Aarti Goyal   (RT)
121 Followers · 1 Following

बेख़ौफ़ आज़ादी
Joined 6 October 2017


बेख़ौफ़ आज़ादी
Joined 6 October 2017
28 OCT 2021 AT 15:22

हम उंगली थाम वहीं खड़े हैं
तू हाथ पकड़ के चला हम चलना भुल गए हैं

शिवाई

-


2 SEP 2021 AT 0:59

हर रोज़ एक जंग होती है
जिसमें दोनों तरफ मैं होती हूं
कुछ भी करूं,कैसे भी लड़ु
आखिर में हार ही जाती हूं।
हर रोज़ एक जंग होती है मेरे अंदर
और हर रोज हार जाती हूं मैं।

जंग में सबसे ज़्यादा दर्द पता है किसे होता है
जंग के उस मैदान को।
क्योंकि हर लाश वही गिरती है ना
और ऐसा ही एक जंग का मैदान है मेरे भीतर।
जंग का मैदान कभी जीतना या हारना नहीं चाहता
वह चाहता है कि जंग ख़त्म हो।
बस यूं ही मेरी रूह भी हार जीत को छोड़
अब जंग ख़त्म चाहती हैं।

याद है ना तुमने कहा था कि
जंग खत्म होते ही तुम मिलोगे
और मैंने कहा था कि
मिलते ही जंग खत्म हो जाएगी।

-


27 AUG 2021 AT 19:43

मेरे तो, तेरे विना जिंदगी, सोची वी नी जांदी,
जे जीनी पड़गी तों किं करांगी मैं।

जे मेरी गल छड़ वी दूं, पर
फेर सोचदी आं,
तुसी कि करोंगे।

इक करवट च इ गल
ते दुजी तो ओ गल
फेर असी तुसी दा चक्कर छड़,
सोचदी आं,
आपा दोनुं किं करांगे।

-


18 AUG 2021 AT 22:54

हालात कितने ही बेबस और मुश्किल क्यों ना हो, उम्मीद की एक छोटी सी किरण हमेशा सीने में दबाएं रखनी चाहिए क्योंकि जब दिल डर से भर जाता है तो बस वही छोटी सी किरण उस डर से लड़ सकती है।

-


23 JUL 2021 AT 0:06

तेरे हिस्से के सारे दर्द मेरे दामन में सिमटते रहे,
और मेरे सिरे की सारी खुशियां तेरे आंगन में बिखरती रहे।
बस यही दुआ है खुदा से कि तेरी जिंदगी हर पल संवरती रहे।।

-


23 JUN 2021 AT 1:29

ना हर दफ़ा युं ज़िक्र कर,
कि सारे ख्वाब टूटेंगे।

रुह की उम्मीद पे युं
ख़ौफ की चादर ना ढक

ना हर पल युं दिल को तोड़
कि इक दिन इसके टुकड़े होंगे।

जो होना होगा सो होगा
गर जीना होगा तो जीना होगा
गर मरना होगा तो फिर मरना होगा ।

तू अपनी करनी कर गुज़र
जो होगा देखा जाएगा।

तू अपनी करनी कर गुज़र
फिर जो होगा देखा जाएगा।

-


27 MAY 2021 AT 8:46

आज बहुत दिनों बाद मुझे फिर से वही सपना आया
वही बहुत बुरा सपना
जिससे मैं डर जाती हूं,
घबरा जाती हूं
शायद इसलिए क्योंकि
कल तुमसे इस बारे में थोड़ी बात हुई थी
तो कहीं ना कहीं वो मेरी ज़हन में थी
मैं उठकर थोड़ी देर बस सोचती रही
बहुत बेचैन थी मैं
लेकिन फिर मेरे ज़हन में आया कि
हर बार यही होता है
मैं खूब सोचती हूं
खूब डरती हूं और
फिर बस वहीं बैठी रह जाती हूं।
पर इस बार मैंने एक कदम और बढ़ाया
मैं खूब डरी हुई थी पर उसके बावजूद
मैंने खुद से कहा सब अच्छा होगा
बस मुझे अपने काम पर ध्यान देना है
और मैं तुरंत उठकर सीधा अपने काम पर लग गई
शायद डर लगना जायज़ है
पर डर कर रुक जाना जायज़ नहीं
और इस तरीके से तुम कभी कभी मेरा
सबसे बड़ा डर बन जाते हो
पर तुम मेरा हौंसला हमेशा बनकर रहते हो।

-


14 MAY 2021 AT 23:35





.....ईद का चांद और तुम।
(Read the caption please)

-


13 MAY 2021 AT 16:40

कितना भी अंधेरा हो
एक दीया जला ही लेना चाहिए ।
रास्ता कितना भी मुश्किल हो
इक कदम और बढ़ा ही लेना चाहिए।
उम्मीद से दिल झूम उठता है
और डर से सिर्फ मायूस होता है
वैसे भी मायूस वो होता है,
जिसका ख़ुदा नहीं होता।
पर ख़ुदा तो ख़ुद हम में बसता है
हमारे हंसते दिल से ही तो
वो भी हंसता हैं।
तो जब भी मन घबराए
एक बार ज़ोर से
मुस्कुरा देना चाहिए।

-


11 MAR 2021 AT 22:25

दिल जब घबराए तेरा, ख़ुद ही को तु बाहों में भर।
जब आंसू छलके तेरे, खुद ही तु उनको साफ कर।
अपनी पीठ तु ख़ुद थपथपा, ख़ुद ही को तु सीने से लगा।
सफ़र है लंबा, चलना अकेले, ख़ुद तो तु ख़ुद का साथ निभा।

ख़ुद ही से तु उम्मीदें रख, ख़ुद ही से रख शिकायतें।
ख़ुद ही को परख तु, ख़ुद ही से निरख भी।
चलना है अकेले, सफर है लंबा, ख़ुद तो तु ख़ुद का साथ निभा।

ख़ुद ही तु घाव पे मरहम लगा, ख़ुद ही तु बन अपनी दवा।
ख़ुद के बिना तो ख़ुदा भी अधूरा, ख़ुद को यूं ना और सता।
सफर है लंबा, चलना है अकेले, ख़ुद तो तु ख़ुद का साथ निभा।

गिर, हार, रो भी सही, पर डर कर यूं ना खो कहीं।
उठ ख़ुद ही के सहारे से, ना किसी की यूं राह ताक।
ख़ुद ही की तु हिम्मत बन, ख़ुद ही की बन आरज़ू।
ख़ुद ही को तु हैरान कर, ख़ुद ही को कर बुलंद भी।
चलना है अकेले, सफर है लंबा, ख़ुद तो तु ख़ुद का साथ निभा।
बस तू ख़ुद का साथ निभा।

-


Fetching Aarti Goyal Quotes